पहलवान संजय सिंह का संकल्प -भारतीय गौमाता के दूध का चमत्कार दिखाउंगा पूरी दुनियाँ को, अगली बार ओलम्पिक में जाने का भी संकल्प लिया

देहरादून के मीनाक्षी होटल में चल रही धेनुमानस भव्य गौकथा के सातवें दिन में हरियाणा से पहुंचे संत गोपाल मणि महाराज के शिष्य गौभक्त शुद्ध शाकाहारी पहलवान श्री संजय सिंह जी कथा मंच पर मीडिया के साथ रुबरु हुए। संजय पहलवान के नाम कई विश्व रिकार्ड है जिनमे से उन्होंने  06 घण्टे में 15 हजार 949 पुशअप लगाकर गोल्डन बुक में अपना नाम दर्जकर विश्व रिकार्ड बनाया है।

इसी के साथ असंख्य राष्ट्रीय स्तर के रिकार्ड भी उन्होंने अपने नाम किये हैं। एक सवाल के जबाब में पहलवान संजय सिंह ने कहा कि गौमाता ही इस देश के युवाओं की आदर्श होनी चाहिए क्योंकि मैंने आज से 12 साल पहले जब एक tv चैनल पर हिमालय के संत गोपाल मणि जी को गौ की महिमा बताते हुए सुना तो मैंने उसी दिन से मणि जी को अपना गुरु मान लिया और उसी दिन से ठान लिया कि अब मैं केवल गौमाता के दूध, गोमूत्र पीकर और गोबर से स्नान करके पहलवानी करूँगा।

आज गौकृपा से संजय जी अनेकों रिकॉर्ड बना चुके हैं केवल गौदुग्ध का सेवन करते हैं। उन्होंने युवाओं को संबोधन करते हुए कहा कि आज के युवा न जाने क्या क्या खाकर पहलवानी कर रहे हैं और अपने शरीर का नुकसान कर रहे हैं। जबकि गौ के दूध में इतनी ताकत है कि आप सबसे ताकतवर बन सकते हो। संत गोपाल मणि महाराज  ने कहा कि आज  देश के विशेषकर युवाओं के खान-पान में बहुत विकृति आ गयी है। जिस कारण से युवा जवानी में ही बुढ़े लगने लग गए। देश के युवा को अगर शक्तिशाली और बुद्धिमान बनना है तो भारतीय नश्ल की गोमाता के दूध दही घी का सेवन करें। इससे आपका शरीर भी और दिमाग भी मजबूत होगा। इसके प्रत्यक्ष उदाहरण पहलवान संजय सिंह है। अपने प्रवचन में गोपाल मणि ने कहा गौ की प्रतिष्ठा में ही भारत की प्रतिष्ठा है। गाय की जो दुर्दशा हो रही है यह गाय की नही भारत की दुर्दशा है। यह भारतभूमि इतनी धन्य है कि इस भूमि में जन्म लेने के लिए देवता भी तरसते हैं। मनुष्य तो क्या.. भारत की महानता केवल दो शक्तियों के कारण है गौ और गंगा और आज दुर्भाग्यवश दोनों की दुर्दशा हो रही है जो बहुत पीड़ादायक है । इसलिए संत गोपाल मणि जी देश के सनातनियों का आह्वान किया कि आगामी 07 नवम्बर को सभीलोग गौ को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान दिलाने के लिए दिल्ली पहुंचकर अपने सनातनी और सच्चे हिन्दू होने का परिचय दें पहलवान संजय सिंह ने भी 07 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम में आने के लिए सबका आह्वान किया वहां भी अपनी पहलवानी अपना पुरुषार्थ दिखाएंगे आचार्य सीताशरण जी ने कथा प्रसंग बीच बहुत सुंदर भजन गाये जिस पर सारे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करने लगे ।

इस अवसर पर परम् गौभक्त संजय सिंह पहलवान श्री बलवीर सिंह पंवार श्री शूरवीर सिंह मतुड़ा, यशवंत सिंह आंनद सिंह श्रीमती सरला मैठाणी, कैप्टन त्रिलोक सिंह नेगी  मीडिया प्रभारी डॉ राम भूषण बिजल्वाण संगीता रमोला,मधु रतूड़ी पूनम सकलानी  अनुराधा रमोला रविन्द्र राणा राकेश सेमवाल तेजराम नौटियाल सूरतराम डंगवाल वसुमती पंवार रमेश रमोला डॉ सरला जोशी, कालिका प्रसाद सेमवाल दिल्ली छतरपुर बाला जी सिद्धपीठ से आई साध्वी जी मोहनलाल थपलियाल भारती सेमवाल आचार्य कुलानंद महावीर खंडूरी डॉ रमेश पांडेय आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे हैं।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.