SDM की गाड़ी की डंपर से टक्कर, एसडीएम की हालत गंभीर, ड्राइवर की मौत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

हरिद्वार। लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया आज एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि दुर्घटना में उनकी गाड़ी चला रहे पीआरडी जवान गोविंद की मौत हो गई। एसडीएम कन्नौजिया को पहले रुड़की के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जंहा से उनको एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना उस वक्त हुए जब वह हरिद्वार से लक्सर जा रही थी । रास्ते मे सोनाली पल के पास उनकी गाड़ी को सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसडीएम की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है

 

मौके पर पहुंचे तमाम अधिकारी

एसडीएम लक्सर को तत्काल रुड़की स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां हादसे की सूचना मिलने पर कुछ ही क्षणों में जनपद के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम उच्च अधिकारीगण अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल महोदया का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार से घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में वाहन चालक की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.