VIDEO: भगवा चोले का भी ख्याल नही किया इस साधु ने, 10 साल की मासूम को बनाना चाहा अपनी हवस का शिकार, देखे पूरा मामला

हरिद्वार

संतों की नगरी हरिद्वार में आज एक संत ने ही भगवा को कलंकित कर दिया। अधेड़ उम्र के साधु ने अपनी उम्र का भी लिहाज नही किया और एक 10 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। लेकिन इससे पहले यह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता आश्रम में मौजूद महिलाओं ने हवसी साधु को धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई की। पुलिस ने इस आरोपी संत को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी साधु औचित्यानंद खुद को बेकसूर बता रहा है। उसका कहना है कि उसने बच्ची के साथ कोई दुष्कर्म करने की कोशिश नही की। उसके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे है। उसने केवल बच्ची के सिर पर हाथ रखा था।

[highlight color=”red”]देखे विडिओ[/highlight]

मामला कनखल के सन्यास रोड क्षेत्र का है। कनखल के प्रसिद्ध सूरत गिरी बंगला में तथाकथित संत औचित्यानंद ने आज एक 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आश्रम में आजकल कथा चल रही है। कथा सुनने के लिए गुजरात से एक परिवार भी आया हुआ है।आश्रम में आये यात्री जिग्नेश और धर्मेंद्र ने बताया कि इस परिवार की 10 साल की नाबालिग बच्ची को औचित्यानंद बहला फुसला कर मोबाइल में वीडियो दिखाने के बहाने अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। मगर बच्ची के चिल्लाने पर आश्रम में बच्ची कों तलाश रही महिलाओं ने साधु के कमरे में जाकर उसे पकड़ लिया और साधु की जमकर धुनाई की।

ये भी पढ़े:आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक युवतियां, सेक्स रैकेट का खुलासा, विवाहित युवतियां भी शामिल

बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास की सूचना आश्रम के लोगो ने ही कनखल थाने में दी। पुलिस साधु को पकड़कर थाने ले आयी मगर अपनी आदत के अनुसार पुलिस पहले तो मामले को ही रफादफा करने की कोशिश करती रही। मगर दबाव बढ़ते देख कनखल पुलिस ने दुष्कर्म के बजाय केवल छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया। हालांकि पुलिस ने फिलहाल साधु को गिरफ्तार कर लिया है।

[highlight color=”red”]देखे क्या कहना है थाना अध्यक्ष का [/highlight]

अपने साधु की करतूत से आश्रम में रहने वाले बाकी संत शर्मशार है। आश्रम के संत कमलानंद का कहना है कि नित्यानंद ने जो कुछ किया वो बेहद शर्मनाक है और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। संतों का कहना है कि यात्रियों ने इस संबंध में उन्हें सूचना दी थी जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई की।

ये भी पढ़े:ये है जिस्मफरोशी के धंधे का सबसे बड़ा खिलाड़ी, दिल्ली से पंजाब तक था हाई प्रोफाइल नेटवर्क

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.