नितिन शर्मा, संवाददाता
हरिद्वार 5 फरवरी । गोवा की सरकार गोवा मे आध्यात्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए गोवा मे योग और अध्यात्म से सम्बंधित कई बड़े आयोजन किये जायेंगे। इन आयोजनों मे योग गुरु रामदेव और देश के बड़े संतो मे शुमार स्वामी अवधेशानन्द जैसी आध्यात्मिक जगत की हस्तियाँ शामिल होंगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गोवा के टूरिज्म की तस्वीर बदलने की मुहीम के तहत आज हरिद्वार पंहुचे और उन्होंने स्वामी रामदेव और स्वामी अवधेशानन्द से मुलाक़ात की।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पद्मनाभ शिष्य सम्प्रदाय के प्रख्यात संत एवं श्री दत्ता पद्मनाभ पीठाधीश्वर सद्गुरू ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामी के साथ हरिद्वार के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार देर रात हरिद्वार पंहुचे। अपने हरिद्वार दौरे के पहले दिन वह रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव और उनके बाल सखा पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से मिले। उन्होंने स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ पतंजलि के विविध प्रकल्पों का भ्रमण कर संस्था की वर्तमान सेवापरक गतिविधियों तथा भावी योजनाओं की जानकारी ली। इससे पूर्व मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने योग ग्राम मे रामदेव और बालकृष्ण के साथ योगसत्र में योग भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सावंत आचार्य बृहमेंशानंद स्वामी के साथ जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द के कनखल स्थित हरिहर आश्रम पंहुचे जंहा उन्होंने अवधेशानंद का आशीर्वाद लिया.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने दौरे पर कहा कि आज देश को आरोग्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है। पहले हम दवाओं के लिए विदेशों पर निर्भर थे परन्तु पतंजलि ने आयुर्वेदिक औषधियों पर अनुसंधान कर हमें चिकित्सा में आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि मैं बड़े गर्व से कहता हूँ कि मैं योग का ही साधक नहीं अपितु आयुर्वेद का डॉक्टर भी हूँ। उन्होंने कहा कि स्वामी जी व आचार्य जी ने योग, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी आदि सभी भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को लेकर देश-विदेश में जागरूकता अभियान चलाया।
हरिहर आश्रम मे स्वामी अवधेशानंद से मुलाक़ात के बाद कहा की गोवा मे ज़ब टूरिज्म की बात होती है तो सन एंड और सी का नाम आता है। गोवा मे टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अब वह सन एंड सी के साथ अध्यात्म को जोड़ेंगे। उन्होंने कहा की उनका उद्देश्य गोवा को आध्यामिक टूरिज्म के साथ जोड़ना है और वह इसी मकसद के साथ संतो और आध्यात्मिक जगत की हस्तियों के साथ चर्चा करने के लिए हरिद्वार आये है। उन्होंने कहा की जल्द ही गोवा मे मीराबार बीच पर योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा योग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा और स्वामी अवधेशानन्द से भी उन्होंने गोवा मे कथा का आयोजन करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा की इस तरह के धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन से और उनमे स्वामी रामदेव और स्वामी अवधेशानन्द जैसी हस्तियों के जुड़ने से गोवा मे आध्यात्मिक टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।