हरिद्वार। मध्य हरिद्वार में अत्याधुनिक प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण कर दिया गया। हॉस्पिटल का लोकार्पण मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।
उच्चस्तरीय मशीनों से युक्त हॉस्पिटल के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वास्ति वाचन और स्वागत गीत के साथ स्वागत किया गया। ततपश्चात डॉ सन्ध्या शर्मा,डॉ शौर्य शर्मा ,डॉ शुभी शर्मा ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर आतिथ्य सत्कार किया।आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने कहा चिकित्सक और अस्पताल हम सबके जीवन में संजीवनी का काम करते हैं। जो चिकित्सक सेवा भाव से रोगी का उपचार करता है उस चिकित्सक को न केवल यश प्राप्त होता है बल्कि भगवान भी चिकित्सक के माध्यम से रोगी को ठीक करने में सहायता करते हैं।
आचार्यश्री ने डॉ शौर्य शर्मा को इस बात के लिए साधुवाद दिया कि उन्होंने बड़े शहरों में प्रैक्टिस को नकारा और अपने नगर ,जन्मभूमि में ही रहकर लोगो की सेवा का मार्ग चुना।डॉ शौर्य शर्मा का यह निर्णय वाकई काबिल ए तारीफ है।
लोकार्पण के बाद डॉ संध्या शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को हॉस्पिटल की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि लोगो की सेवा के लिए 50 बैड का आधुनिक अस्पताल बनकर तैयार है।जिसमे आई सी यू,जनरल वार्ड,ऑब्जरवेशन वार्ड तथा अन्य मेडिकल सुविधाओं से लैस किया गया है।अस्पताल में आई वी ऑफ विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हार्ट रोग विशेषज्ञ, किड़नी रोगी , बालरोग विशेषज्ञ,पेट की बिमारी , न्यूरोलीजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी।
लोकार्पण अवसर पर मेयर अनिता शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, नगर विधायक पूर्व मंत्री मदन कौशिक ,रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, भाजपा नेता विशाल गर्ग, जगदीश पहवा, विश्वास सक्सेना, के अलावा व्यापार मंडल व समाजसेवी कार्यकर्ता मौजूद रहे।