अनुभूति धाम में शिव शक्ति लीडरशिप इनीशिएटिव का आयोजन

हरिद्वार

नवरात्रि के अवसर पर जगजीतपुर स्थित अनुभूति धाम में शिव शक्ति लीडरशिप इनीशिएटिव का आयोजन किया गया जिसमें पूरे जनपद एवं आसपास के गांव से सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कियाा। ब्रहमाकुमारी मीना जी ने सभी लोगों से अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचानने और उनको अपना निजी जीवन सुधारने के लिए आवाहन किया।

बीके मीना जी ने नवरात्रि के समय ,जो विशेष ऊर्जा पूरे ब्रह्मांड में रहती है, उसे आत्मोद्धार के लिए अर्जित करने को कहा

लीडरशिप इनीशिएटिव की शुरुआत आराध्या रोहतान द्वारा दुर्गा स्तुति पर नृत्य के साथ हुई। बीके सरस्वती, बीके दीपिका और बीके रजनी ने शक्ति की आराधना के साथ-साथ खुद को सशक्त करने के लिए सब को प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि हमें सदा तैयार रहना चाहिए क्योंकि बुरा विचार या विपत्ति कभी कहकर नहीं आतीl अगर हमारे विचार शक्ति वाले होंगे तो हम उनका सामना कर पाएंगे, नकारात्मकता को हटा पाएंगे l बी के मीना ने कहा कि सभी शक्ति स्वरूपा है ,जरूरत है तो केवल खुद को पहचानने की.नवरात्र में दुर्गा स्तुति के साथ-साथ अपनी शक्ति को पहचानना भी बहुत जरूरी हैl

 

मुख्य वक्ता के रूप में राधिका नागरथ ने प्राचीन काल, मध्यकाल और वर्तमान की नारी का स्वरूप बताया और नारी शक्ति का स्वरूप बताते हुए कहा कि आज भी वैदिक काल की पुनरावृति हो सकती है जिसमें मैत्री और गार्गी जैसी विदुषी यां शास्त्रार्थ किया करती थी l

उन्होंने कहा कि नवरात्रि में हम सब संकल्प करें और यह प्रयास करें कि हमारे आसपास कोई भी व्यक्ति अशिक्षित ना रहेl शिक्षा होगी तो ज्ञान अर्जित किया जा सकता हैl बिना शिक्षा के व्यक्ति कमजोर महसूस करता है अपनी खुद की आत्मिक शक्ति नहीं पहचान पाता हैl

मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्षा नेहा मलिक ने संकल्प शक्ति पर जोर दियाl

अरोमा कौशिक ने स्वरचित कविता कह कर सबका मन मोह लियाl विश्वजीत कौशिक काव्य रूप में संस्थान की सार्थकता बतलाईl कार्यक्रम संयोजिका निवेदिता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.