राष्ट्रवाद, धर्म प्रचार व समाजसेवा को समर्पित रहा पूज्य माता लाल देवी का समूचा जीवन : युगपुरुष स्वामी परमानन्द

हरिद्वार, 21 फरवरी। तीर्थनगरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था माता वैष्णो देवी गुफा वाले मंदिर की संस्थापिका पूज्य माता लाल देवी का जन्मोत्सव युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज के सानिध्य व भक्त दुर्गादास के संयोजन में हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर संतजनों ने पावन जन्मोत्सव में शामिल श्रद्धालुजनों व भक्तगणों को आशीर्वाद दिया और उन्हें पूज्य माता लाल देवी के जन्मदिन की बधाई दी।

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युगपुरुष स्वामी परमानन्द महाराज ने कहा कि पूज्य लाल माता लाल देवी का समूचा जीवन राष्ट्रवाद, धर्म प्रचार व समाजसेवा को समर्पित रहा। पंजाब के आतंकवाद के दौर में उन्होंने हिन्दू, सिक्ख एकता को बढ़ावा देने के लिए जहां तीर्थनगरी हरिद्वार में वैष्णो देवी गुफा के स्वरूप में लाल माता मंदिर की स्थापना की तो वहीं संगतों के साथ चारधामों की यात्राएं भी करवायी।

जूना अखाड़ा के पूर्व सचिव देवानंद सरस्वती महाराज ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि पूज्य लाल माता लाल देवी परम तपस्वी संत थी। जिन्होंने तीर्थनगरी हरिद्वार में वैष्णो देवी मंदिर का प्रतिरूप पूज्य माता लाल देवी गुफा वाला मंदिर बनवा कर तीर्थयात्रियों को अनुपम सौगात दी। म.मं. स्वामी हरिचेतनानंद महाराज एवं म.मं. स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कहा कि लाल माता वैष्णो देवी गुफा वाला मंदिर तीर्थनगरी हरिद्वार में धर्म और सेवा का केंद्र है। जिसके संचालन में पूज्य माता लाल देवी जी के कृपा पात्र शिष्य भक्त दुर्गादास निरंतर समर्पण भाव के साथ सेवक बनकर सेवा करते रहते हैं।

पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां का स्थान सर्वाेच्च है और पूज्य माता लाल देवी शक्ति स्वरूपा है जो भगवान श्री कृष्ण की परम भक्त होने के साथ-साथ हरिद्वार अमृतसर जैसे स्थानों पर वैष्णो माता के मंदिर बनाकर शक्ति स्वरूपा मां भगवती जी की आराधना का माध्यम बना।

इस अवसर पर आए हुए संत जनों का आभार प्रकट करते हुए पूज्य माता लाल देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास ने कहा कि माता जी का जन्मोत्सव हमारे लिए एक बड़ा पर्व होता है जिसे अमृतसर हरिद्वार में बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है। हरिद्वार के उत्सव में संत जनों का आगमन हमारी संस्था को संबल प्रदान करता है। इस अवसर पर स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत दुर्गादास, महंत प्रेमानंद, महंत जगजीत सिंह, महंत मोहन सिंह महंत सूरज दास, साध्वी रामा योगी, सुधा योगी सहित संत-महंतजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नगर निगम के भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनीत जौली, गंगा माता आई हॉस्पिटल के पूर्व सचिव ओपी बंसल, समाजसेवी अनीता वर्मा, संजय वर्मा, शिवदास दुबे, संजय अरोड़ा, दिव्यम यादव सहित रुड़की, हरिद्वार, दिल्ली से भक्तजन उपस्थित रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.