हरिद्वार, 24 जुलाई। देश की सबसे लंबी कावड़ यात्रा अपने अंतिम दौर में चल रही है। चाहे गंगा घाट हो या फिर पार्किंग वह नेशनल हाईवे हो हर जगह इस समय शिव भक्तों का ही कब्जा दिखाई दे रहा है। आज जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय अपने आधा दर्जन अधिकारियों के साथ मोटरसाइकिल पर कांवड़ मेले का निरीक्षण करने निकले थे मगर बाइकर्स और डाक काँवडियों की भारी भीड़ से वह खुद जाम में फंस गए। ज़ब जिलाधिकारी जाम से नहीं निकल पाए तो बीच रास्ते मे ही निरीक्षण छोड़कर अपने अधीनस्थ अधिकरियों के साथ वापस लौट आये।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है डाक कावड़ियों के आने से हमारी सभी रोड पैक हो गई है। उन्होंने कहा की स्थानीय लोगों के आने जाने के लिए हिल बाईपास खुला हुआ है और हिल बाईपास रास्ते का प्रयोग भी किया जा रहा है इससे हमें काफी सहायता भी मिल रही है। उन्होंने बताया की कल तक सवा 2 करोड़ कावड़िया आ गए थे और आज लगभग 75 लाख से लेकर एक करोड़ के बीच में आने का अनुमान है। आज हमने मोटर साइकिलों से कांवड़ मेले का निरीक्षण किया क्योंकि हमारे साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी रहते हैं पुलिस के अधिकारी भी रहते हैं अगर हम आम वाहनों से जाते हैं तो कांवरियों को भी बड़ी दिक्कत होती इसीलिए हम लोगों ने आज कांवड़ मेले का मोटर साइकिल से ही निरीक्षण किया हैं। ताकि हम लोग आराम से मूवमेंट भी कर सके और भी लोगों को भी किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।