ईडी के छापे की खबर जाँच मे गलत निकली

नितिन शर्मा, हरिद्वार, 3 नवम्बर।

26 अगस्त को ” हरिद्वार से बहुत बड़ी खबर, हरिद्वार मे ईडी की दस्तक शहर के सबसे बड़े रियल इस्टेट कारोबारी के यंहा ईडी का छापा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ ले गयी ईडी पूर्व मंत्री और वर्तमान मंत्री का करीबी है कारोबारी “शीर्षक से और फिर अगले दिन भी इस संबंध मे हमारे पोर्टल फ्रंट पेज न्यूज द्वारा एक खबर प्रकाशित की थी। हमें तब ईडी के छापे की खबर की जानकारिया प्राप्त हो रही थी और इन्ही जानकारियों के आधार पर हमने खबर प्रकाशित की थी। हमने इस बारे मे सम्बंधित कारोबारी ललित नैयर से बात भी की थी, उन्होंने हमें ईडी के छापे की खबर को अफवाह झूठा बताया था, हमने खबर के साथ उनका पूरा वक्तव्य कि ईडी का छापा केवल अफवाह है यह भी प्रकाशित किया था।

 

फिर हमने ईडी के छापे के बारे मे अपने स्तर से जानकारिया की और मामले की सत्यता जानने की कोशिश की तो हमें ईडी के छापे की कोई सत्यता नजर नहीं आयी। खबर की छानबीन क़रते हुई हमें जो तथ्य प्राप्त हुए उनमे उद्योगपति के घर उत्तराखण्ड राज्य के एक कैबिनेट मंत्री के आने के बारे मे पता चला की कैबिनेट मंत्री उनके घर पर आये थे उनके काफिले को ईडी का काफिला बता दिया गया और इस गलत जानकारी के आधार पर खबर प्रकाशित हो गयी जिसका हमें अत्यंत खेद है। उक्त खबरों से सम्बंधित उद्योगपति ललित नैयर को इस खबर से जो मानसिक व अन्य आघात पंहुचा है उसके लिए भी हम खेद व्यक्त करते है।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.