उत्तराखण्ड: तेज बहाव के कारण अनियंत्रित होकर बरसाती नदी में बही स्कूल बस

टनकपुर। भारी बरसात के चलते उत्तराखंड मे नदी नाले उफान पर है। जनपद चंपावत के टनकपुर मे एक बरसाती किरोड़ा नदी में एक स्कूल बस बह गयीं। पानी के तेज बहाव मे ड्राइवर ने बस को निकलना चाहा मगर ड्राइवर संतुलन नहीं रख पाया और बस पानी मे बहती हुईं पलट गयीं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह पानी के तेज बहाव के चलते बस अपना संतुलन खो कर बह रही है। ड्राइवर को जब तक बस पर से नियंत्रण खोने का आभास हुआ तब तक देर हो चुकी थी और स्कूल बस पानी के तेज बहाव के चलते बह गई।

वह तो गनीमत यह थी कि हादसे के वक्त बस में स्कूल के बच्चे नहीं थे केवल ड्राइवर और परिचालक था। घटना मे दोनों को सुरक्षित निकल लिया गया है और ड्राइवर को मामूली चोट आई है जबकि परिचालक  बिल्कुल सही है।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.