बाबा रामदेव ने लांच किया स्वदेशी SIM कार्ड ,पैकेज में असीमित फ़ोन कॉल्स के साथ पतंजलि के उत्पादों पर भी छूट, 5 लाख तक दुर्घटना बीमा का भी लाभ

योग गुरु बाबा रामदेव ने फ़ोन पर बातचीत करना भी स्वदेशी बना दिया है। आज योग गुरु ने देश मे पहली बार एक ऐसा सिम कार्ड लांच किया जिससे ग्राहकों को फ़ोन पर बात करने के साथ साथ पतंजलि के उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। योग गुरु बाबा राम देव में आज स्वदेशी प्लान का एक पैकेज लांच किया जिसे पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड का नाम दिया गया है। इस पैकेज में एक सिम कार्ड और एक स्मार्ट कार्ड है। 
इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारी सुनील गर्ग ने बताया कि बीएसएनएल की यह देश मे अब तक का सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड धारक को केवल 144 रुपये प्रति माह के शुल्क पर किसी भी नेटवर्क पर असीमित काल, रोजाना 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी।
[highlight color=”orange”]पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड लांच करते हुए बाबा रामदेव [/highlight]
फिलहाल SIM कार्ड योजना केवल पतंजलि और पतंजलि की अन्य संस्थाओ से जुड़े हुए सभी सदस्यों और कर्मचारियों के लिए ही है , जबकि पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड का लाभ आम जनता देशभर में उठा सकती है
योग गुरु बाबा रामदेव ने आज इस कार्ड को लांच करते हुए कहा कि यह पतंजलि की टेलीकॉम क्षेत्र में स्वदेशीकरण की पहल है और पतंजलि पूर्णतः स्वदेशी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ सबसे सस्ता प्लान लेकर आई है। बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का देश को स्वदेशी के माध्यम से आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में बड़ा कदम है। उंन्होने कहा कि पतंजलि का कार्य देश और समाज के हित मे है। बीएसएनएल स्वदेशी कंपनी है इसलिए नई  परिकल्पना और संकल्पना के साथ ऐसे बढ़ावा देने के लिए हम उनके साथ कार्य कर रहे है।
बाबा रामदेव ने कहा देश भर के पतंजलि के 5 हजार केंद्रों, 600 जिलों, 5 हजार तहसीलों और 1 लाख गांव में फैले पतंजलि के कार्यकर्ताओं केमाध्यम से स्वदेशी कंपनी के स्वदेशी नेटवर्क बीएसएनएल को बढ़ावा देने के लिए प्रचारित प्रसारित करेगी।
उंन्होने कहा कि पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड पतंजलि के 5 लाख काउंटरों पर उपलब्ध रहेगा। इससे पतंजलि के उत्पादों पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट के साथ 5 लाख के दुर्घटना बीमा और ढाई लाख के विकलांगता बीमा का लाभ भी मिल सकेगा।

Video: 500 करोड़ की संपत्ति पर नजर- शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और भाजपा विधायक यतीश्वरानंद आमने सामने,जमकर हुआ हंगामा

बीएसएनएल मुम्बई सर्किल के डीजीएम गोपाल पाटिल ने कहा कि पतंजलि का बीएएनेल के साथ 2010 से ही संबंध है और 2010 में बीएसएनएल के विशेष प्लान का लाभ 3 लाख साधको को मिला था। उत्तराखंड बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक  महक सिंह ने कहा कि पतंजलि ने स्वदेशी निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बीएसएनएल सरकारी कंपनी है और स्वदेशी के जरिये राष्ट्र के निर्माण में जुटी हुई है। कार्ड लॉन्चिंग के मौके पर पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण भी साथ थे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक पीयूष खरे को भी आना था मगर वो नही पंहुच पाए। अलबत्ता कार्यक्रम में जीएम देहरादून एस सी कन्नोजिया, डीजीएम हरिद्वार बीएसएनएल मधुसूदन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.