हरिद्वार- गंगा में डूबे काशीपुर निवासी हिमांशु प्रजापति का पांचवें दिन भी नहीं लगा सुराग, परिजनों का बुरा हाल

हरिद्वार। हिमांशु आया तो था अपनी चाची का इलाज करवाने मगर खुद अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठा। काशीपुर का रहने वाला हिमांशु अपनी बीमार चाची को लेकर 21 मई को ऋषिकेश एम्स गया था। वंहा से दवा लेने के बाद वह वापसी में हरिद्वार गणेश घाट पर नहाने के लिये चला गया। गंगा में नहाते हुए तेज बहाव की चपेट में आ गया था और बह गया। उसकी काफी तलाश की गई मगर उसका पता नही चला। हिमांशु के गंगा में बह जाने की सूचना मायापुर पुलिस चौकी, गैस प्लांट चौकी बहादराबाद और पथरी पावर हाउस को दी गई थी।

सूचना मिलने पर जल पुलिस  एस डी आर एफ  की टीम ने थोड़ी देर सर्च आपरेशन चलाया मगर हिमांशु का पता नही लगा।  पांच दिन बीत जाने पर भी लड़के का कोई सुराग नहीं लगा। समाज सेविका संगीता प्रजापति द्वारा पथरी पावर हाउस के अधिकारियों व कंट्रोल रूम में और मोहम्मद पुर झाल के कंट्रोल रूम में लिखित एप्लिकेशन और फोटो दे दिए गए हैं और उच्च अधिकारियों से भी बात की गई जिससे जल पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान तेज किया जा सके।

अपने परिवार का इकलौता सहारा था हिमांशु

उत्तराखण्ड- गंगा में डूबे काशीपुर निवासी हिमांशु प्रजापति का पांचवें दिन भी नहीं लगा सुराग, परिजनों का बुरा हाल
गंगा में डूबे काशीपुर निवासी हिमांशु प्रजापति का पांचवें दिन भी नहीं लगा सुराग, परिजनों का बुरा हाल

हिमांशु की माँ विनीता, चाची मुन्नी देवी, महेश चंद, चेतन गोले , सुरेश चंद पिछले 5 दिनों से हिमांशु का पता लगाने के लिए दर ब दर भटक रहे है। परिजनों के बुरा हाल है पर अभी तक हिमांशु का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

 

आप सब से भी निवेदन है कि अगर आपको हिमांशु के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी मिले तो पथरी पावर हाउस के नंबर 9456590267,

जिला कंट्रोल रूम 265876, SSP आफिस 239109 पर सूचना दे सकते है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.