उत्तराखण्ड: पूर्व मंत्री के लाठी डंडो से लैस दो दर्जन समर्थको ने किया दूसरे समर्थक के घर हमला, चार राऊंड फायरिंग से इलाके मे दहशत, पॉश इलाके की घटना

नितिन शर्मा, हरिद्वार

भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घर के पास उनके ही समर्थक दो गुटों मे आज दिन दहाड़े जमकर संघर्ष हुआ जिसमे दोनों गुटों मे जमकर लाठी डंडे चले और एक गुट ने तोो कॉलोनी मे गोलिया भी चलाई जिससे वंहा हड़कंप मच गया।

 

घटना शनिवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की खन्ना नगर कॉलोनी मे दोपहर को हुई। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के समर्थक भाजपा नेता विष्णु अरोड़ा आपने करीब दो दर्जन साथियों के साथ मदन कौशिक के घर के पास ही एक अन्य भाजपा नेता दीपक टंडन के घर पहुंचे और लाठी डंडो से लैस विष्णु अरोड़ा और उसके समर्थकों ने दीपक टंडन के घर पर हमला बोल दिया। इन लोगो ने वंहा काफ़ी देर तक तक जमकर हंगामा किया और करीब चार राऊंड फायर भी किये। वह तो गनीमत रही कि गोली किसी को नही लगी। जिस जगह फायरिंग हुई वहां से हरिद्वार के विधायक और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का घर चंद कदमों की दूरी पर है। घटना कि सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची मगर तब तक हमला करने वाला गुट वंहा से भाग चुका था

 

यह भी पढ़ें 👉🏻 हरिद्वार में गोलीकांड मामला- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की घेराबंदी शुरू, नशे के सौदागरो और उनके संरक्षणदाताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उठी मांग-   पूर्व मंत्री के घर के बाहर दिन दहाड़े भाजपा के ही दो गुटों मे फायरिंग का मुद्दा भाजपा के लिए ही बनता जा रहा है गले की फांस

 

हरिद्वार कि पुलिस क्षेत्रधिकारी रेखा यादव ने बताया कि आपसी झगडे और फायरिंग कि बात सामने आयी है। सीसीटीवी फुटेज मे कुछ लोग लाठी डंडो के साथ भागते नजर आ रहै है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले कि जाँच की जा रही है।

 

दोनों पक्षो मे झगडे कि वजह जमीनी विवाद को माना जा रहा है। आरोपी विष्णु अरोड़ा पर पहले भी मारपीट और गुंडा गर्दी के मुकदमे दर्ज हैं। दिन दहाड़े गोली चलने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.