विश्व हिंदू परिषद की हुंकार नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा अगर कोर्ट से फैसला मंदिर निर्माण के विपरीत आया तो राम मंदिर के लिए संसद में बनाएंगे कानून

हरिद्वार,
विश्व हिंदू परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने राम मंदिर निर्माण का रास्ता जल्द ही साफ होने की उम्मीद जताई है। उंन्होने कहा कि हम आशा करते है कि जल्द ही 6 माह के भीतर सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर पर फैसला आ सकता है ओर हमे पूरी उम्मीद है कि फैसला राम मंदिर के हक में आएगा। उंन्होने कहा कि अगर फैसला हिंदुओं के विपरीत आया तो फिर संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाया जा सकता है।
विहिप अध्यक्ष कोकजे आज विहिप की नवगठित पूरी कार्यसमिति के साथ आज हरिद्वार में थे। उंन्होने हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के दलितों के घर जाकर खाना खाने से दलितों का उत्थान नही हो सकता और ये नाटकबाजी से ज्यादा कुछ नही है।
विहिप अध्यक्ष कोकजे अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हरिद्वार गंगा मैया और संतो का आशीर्वाद लेने आये थे। उंन्होने अपनी पूरी टीम के साथ पहले हरिद्वार में गंगा पूजन किया इसके बाद प्रेस क्लब के संवाद कार्यक्रम में पंहुचे। प्रेस क्लब में पदाधिकारियों ओर पत्रकारों ने कोकजे ओर उनकी टीम का स्वागत किया। प्रेस क्लब में बोलते हुए विहिप अध्यक्ष ने कहा कि राम मंदिर बहुत जल्द बनेगा। उंन्होने कहा कि मामला अभी चूंकि सुप्रीम कोर्ट में है और हमे अभी कोर्ट के फैसले का इंतेजार है। उंन्होने कहा कि सन 1951 से राम मंदिर का मामला कोर्ट में है और ऐसा पहली बार हुआ है जब 6 महीने के भीतर ही उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने राम मंदिर के पक्ष में सुबूत के तौर पर जमा उर्दू व अन्य भाषाओं में लिखित कई हजार पेज के दस्तावेजो का अनुवाद करवा कर कोर्ट में जमा कराया है।
उंन्होने कहा कि हमे आशा है कि 6 महीने के भीतर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ सकता है और ये फैसला हिंदुओं के हक में होने की हम सब को उम्मीद है। उंन्होने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कोर्ट से फैसला  राम मंदिर के पक्ष में नही आता है तो फिर संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाया जा सकता है। इसके लिए विहिप ओर हिन्दू समाज केंद्र सरकार और संसद से राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग करेगा।
विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कुम्भ नगरी पहुँचे  विष्णु सदाशिव कोकजे जूना अखाड़े के आकववचार्य महामंडलेश्वर स्वामीय अवधेशानंद के हरिहर आश्रम भी गए जंहा उंन्होने नवगठित पदाधिकारियों के साथ सन्तो भी का आशीर्वाद लिया । उंन्होने संतो को भरोसा दिलाया कि राममंदिर निर्माण का समय नजदीक आ रहा है।
विहिप अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ गायत्री तीर्थ शांति कुंज भी पंहुचे ओर वंहा उंन्होने शांतिकुंज के संचालक डॉक्टर प्रणव पंड्या ओर शैल दीदी से मुलाकात की।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.