राज्यपाल गुरमीत सिंह ने रेडक्रॉस की वैक्सीन मोबाइल वैन का किया शुभारंभ, इण्डियन रेडक्रास शाखा हरिद्वार द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिये डा0 नरेश चौधरी की विशिष्ट सराहना

हरिद्वार। उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने आज हरिद्वार में इण्डियन रेडक्रास हरिद्वार शाखा की समीक्षा बैठक की। जिसके अन्तर्गत रेडक्रॉस द्वारा विगत वर्षों एवं वर्तमान में कोरोना काल में किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए महामहिम राज्यपाल ने रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि जिस समर्पित भावना से डा0 चौधरी द्वारा कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं उसके लिये वे विशेष सम्मान के हकदार हैं।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रॉस का मुख्य सिद्धांत मानव सेवा है, जिसका चरितार्थ कोरोना काल में प्रथम लहर से अब तक डा0 नरेश चौधरी द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों दिख रहा है जिसकी जगह जगह प्रशंसा होना स्वाभाविक है और उसी क्रम में मैं भी आज डा0 चौधरी के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करने वालों में सम्मिलित होकर उनको इसी प्रकार समर्पित भावना से कार्य करने के लिये बधाई देता हुं तथा अन्य स्वयंसेवकों को आह्वान करता हुं कि आप सभी भी डा0 नरेश चौधरी से प्रेरणा लेकर मानव सेवा के लिये सदैव तत्पर रहें। महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ले0ज0 (से0नि0) गुरमीत सिंह द्वारा डा0 चौधरी को और अधिक अपनी तरह समर्पित स्वयंसेवक बनाने का लक्ष्य भी दिया । महामहिम राज्यपाल ने चलने फिरने में असमर्थ, स्वास्थ्य,दिव्यांग,अति वरिष्ठ नागरिक जो कोविड-19 वैक्सीनेशन के पात्र लाभार्थी हैं उनकों मोबाइल काल करने पर घर पर ही वैक्सीन लगाने के लिये मोबाइल टीम वाहन को रेडक्रास झंडा दिखाकर रवाना भी किया। महामहिम राज्यपाल ने इस पहल के लिये भी डा0 नरेश चौधरी की तारीफ की। इसके बाद महामहिम राज्यपाल द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिये मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया और सभी को संदेश दिया कि जब तक कोरोना जड से समाप्त नहीं हो जाता कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

बैठक में मुख्य रूप से अपर चिकित्साधिकारी डा0 एच0डी0शाक्य, डा0 प्रमोद कुमार, डा0 उर्मिला पाण्डेय, डा0 भावना, डा0 अंजली, डा0 वैशाली, प्रदीप कुमार, कमल कुमार, राहुल, संतोष ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.