चिन्मय डिग्री कॉलेज हरिद्वार में हुआ एलुमनाई एसोसिएशन का गठन

हरिद्वार, 5 फरवरी। चिन्मय डिग्री कॉलेज की स्थापना 1989 से लेकर अब तक विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे पूर्व छात्रों का चिन्मय डिग्री कॉलेज मे स्वागत किया गाय। बैठक मे एलुमनाई एसोसिएशन का गठन भी किया गया जिसके अध्यक्ष पूर्व छात्र अनुज चौहान एवं कुलदीप राजपूत चुने गए।

कॉलेज के प्रोफेसर आनंद शंकर सिंह एवं डॉमनीषा मैं सबका अभिवादन कर कॉलेज की आगामी चिन्मय युवा केंद्र की विशेष गतिविधियों के बारे में बताया.

कॉलेज प्रबंधक समिति के सदस्य कमांडर अमोद चौधरी ने अपने उद्बोधन में सभी एल्यूमनाई छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वे समाज का एक विशेष अंग है और अपनी योग्यता द्वारा नए छात्रों और युवाओं को कैरियर बनाने में मदद कर सकते हैं उन्होंने कहा कि एलुमनाई एसोसिएशन के गठन से कॉलेज के क्रियाकलापों में विशेष बदलाव आएगा और कॉलेज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उभर कर आएगा

चिन्मय शैक्षिक समिति के अध्यक्ष कर्नल राकेश सचदेवा ने कहा कि उन्हें अति प्रसन्नता है कि 30 साल पहले जो छात्र यहां से पास आउट हुए थे आज वे सरकारी संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. प्रति वर्ष अलग-अलग मौकों पर इनका सहयोग प्राप्त होगा

संचालन कर रहे डॉ आनंद शंकर सिंह ने कहा की एलुमनाई एसोसिएशन के गठन से पूर्व छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन कर सकते हैं और कॉलेज से जुड़े रहने पर उनकी भी जो समाज को देने का दायित्व है पूरा हो सकता है सीएसआर के माध्यम से एलुमनाई मीट के दौरान सभी पूर्व छात्रों ने अपने बारे में विचार दीये एवं कॉलेज की यादें सांझा की।

इस दोरान डॉ0 वैष्णो दास शर्मा, डॉ0 प्रदोष शर्मा, डॉ0 रुचिर चौधरी, डाo राधिका नागरथ आदि उपस्तिथ रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.