माता पिता की डांट से नाराज घर से भागी छात्रा को पुलिस ने 8 घंटे मे ढूंढ़ निकाला 

हरिद्वार,4 जनवरी । हरिद्वार के कस्बे मंगलौर की 11 साल की छात्रा के टेस्ट मे नम्बर कम आने पर माता पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकल गयीं। बच्ची के घर से गायब होने से परिवार के लोग परेशान थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई क़रते हुए आख़िरकार 8 घंटे के भीतर ही छात्रा को ऋषिकेश से ढूंढ़ निकाला।

मंगलौर के रहने वाले मंजीत नाम के एक व्यक्ति ने कोतवाली मे मंगलवार को अपनी 11 वर्षीय पुत्री के सुबह करीब साढ़े नौ बजे गुमशुदा होने की शिकायत की थी। मंगलौर पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।

 

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के अनुसार छात्रा की गुमशुदगी की सूचनाको गंभीरता से लिया गया और किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका को देखते हुए पूरी जनपद पुलिस को अलर्ट करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर बच्ची की तलाश शुरु की गई। इस दौरान लगभग 90-95 सीसीटीवी कैमरे चैक करने के बाद पता चला की बच्ची रोडवेज बस अड्डे से ऋषिकेश की बस में बैठी थी, जिस आधार पर बस की लोकेशन को ट्रेस आउट करते हुए बालिका को ऋषिकेश से देर सांय 7 बजे सकुशल रेस्क्यू कर लिया। परिजनों के अनुसार बच्ची के स्कूल मे यूनिट टेस्ट मे कम नम्बर आने पर उन्होंने उसे डांट दिया था.अगले दिन उन्हें उसके साथ स्कूल मे पेरेंट्स मीटिंग मे जाना था इसीलिए इस डर की वजह से वह घर से बिना बताये घर से निकल गए थी.

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.