हरिद्वार, 7 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मा दिवंगत हीराबेन के अस्थिवशेष हरिद्वार मे गंगा जी मे विसर्जित कर दिये गए। प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी मां हीराबेन की अस्थियों को लेकर शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने वीआईपी घाट पर पूरे वैदिक विधि विधान से अपनी मां की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया. पंकज मोदी ने बिना प्रशासनिक इंतजामों के सामान्य तरीके अस्थि विसर्जन संस्कार संपन्न कराया।
उनके आने की कोई सूचना ना तो प्रशासन को थी और ना ही स्थानीय भाजपा संगठन को थी। पंकज मोदी अकेले ही आये और अस्थि विसर्जन संस्कार संपन्न कर वापस लौट गए। पीएम मोदी की माँ हीराबेन का पिछले साल 30 दिसंबर को 100 वर्ष की आयु मे अहमदाबाद मे निधन हो गया था।