युवक को इस तरह बेवकूफ बनाकर फरार हुआ शातिर ठग , आप भी रहिये सावधान वार्ना पड़ेगा पछताना

पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद हरिद्वार में एटीएम ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं सोमवार दोपहर भी थाना पथरी क्षेत्र के धनपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर पैसे निकलने आये एक युवक को एटीएम ठग ने अपना निशाना बना लिया।

युवक ने फ्रंट पेज न्यूज़ को जानकारी दते हुऐ बताया धनपुरा के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से वह पैसे निकालने आया था । उसी समय दूसरा व्यक्ति उसके पीछे आकर खड़ा होजाता है और उसका पिन देख लेता है, मदद करने के नाम पर पीढित का एटीएम लेता है और उसको पैसे ना निकलने का बहाना बनाता है ,यह सुनकर पीड़ित युवक एटीएम से बहार निकल आता है और मौका पाते ही आरोपी कुछ ही मिनटों में एटीएम मशीन से पीड़ित के खाते से 15000 हजार निकाल कर फरार हो जाता है।

पीड़ित ने इसकी सूचना पथरी पुलिस को तुरत दी जिस पर पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है इस मामले में फिलहाल पथरी पुलिस और बैंक कुछ भी बोलने से बच रहे है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.