Social Media पर अंजान लोगों से रहें सतर्क,अपने हाथ में होती है खुद की सुरक्षा- एसपी सिटी, सभी छात्र अध्यापकों और अभिभावकों की बात माने- सुरेंद्र चौहान

सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान,स्कूल की डायरेक्टर संतोष गुप्ता, प्रधानाचार्य डॉक्टर संजीव जैन, टीएसआई संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी सिटी राजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से सतर्क रहें। खुद की सुरक्षा खुद के हाथ में होती है। किसी भी व्यक्ति ओटीपी, अपने बैंक खातों और निजी बातों की जानकारी न दें। फेसबुक पर अपनी जानकारी डालने से बचे। एटीएम का प्रयोग सावधानी से करें। इसके साथ ही अध्यापकों और अभिभावकों की बात मानकर अपने भविष्य को संवारे।

दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल के सभागार में आयोजित पुलिस की पाठशाला में मुख्य अतिथि एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने यातायात नियमों के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की उम्र वाले छात्र वाहन न चलाएं। अगर किसी इमरजेंसी के दौरान वाहन चलाना पड़ जाए तो सतर्कता बरतें और नियमों का पालन करें। क्योंकि, बड़ी संख्या में आए दिन 18 वर्ष से कम्र उम्र वाले बच्चे सड़क दुर्घटनाओं में घायल होते हैं। इसलिए 18 वर्ष की उम्र से पहले ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि समाज में तमाम तरह के लोग मिलते हैं। जरूरी है कि बैड और गुड टच को अच्छी तरह जानें। कभी सामने विषम परिस्थितियां हो तो खुद को कमजोर मत समझें और डरें मत। अपराधी का डटकर मुकाबला करेंगे तो वह भाग जाएगा। इसके साथ ही एसपी सिटी ने पुलिसिंग, हेल्पलाइन 1090 व 112 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस सदैव बच्चों सहित बड़ी सुरक्षा को तत्पर है। मोबाइल फोन में परिवार के सदस्य, अध्यापकों और खास लोगों के नंबर डायल कर छोड़े दें। क्योंकि, परेशानी के दौरान फोन बुक में नंबर ढूंढने में समय लग जाता है। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई में मन लगाने और मोबाइल फोन से कम इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए उज्ज्वल भविष्य बनाने के प्रति प्रेरित किया।

प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की उम्र से पहले वाहन न चलाएं। देखने में आता है कि बच्चे के जिद करने अभिभावक वाहन दिला देते हैं, लेकिन जब बच्चे वाहन लेकर घर से निकलते हैं तो अभिभावकों को हर समय चिंता रहती है। इसलिए अभिभावकों की बात मानें। प्रधानाचार्य डाक्टर संजीव जैन ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान टीआई सुधीर कुमार, टीएसआई संजय सिंह व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.