चम्पावत उपचुनाव- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने दिया धामी को समर्थन, परिषद करेगी मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन

टनकपुर।  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष निरंजनी अखाड़े के सचिव और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्रपुरी ने राज्य में समान नागरिक सहिंता लागू करने के लिए मसौदा समिति के गठन का स्वागत किया है। उन्होंने इसे लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री का यह कदम उत्र्तराखण्ड की एकता और अखंडता को और मजबूत करेगा और राज्य की संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाये रखेगा।

महंत रविन्द्रपुरी आजकल साधु संतों और मठ के पंडित पुजारियों के साथ चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के लिये आये हुए है। वह यंहा पंर धामी के समर्थन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की और से मतदाताओं से अपील कर रहे है। उन्होंने परिषद की तरफ से धामी के पक्ष में मतदाताओं को पर्चे भी वितरित किये और क्षेत्र में कई नुक्कड़ सभाएं भी की।

 

महंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवर्त जज रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता मुख्यमंत्री धामी ने समान नागरिक को लागू करने के लिए  जो 5 सदस्यीय मसौदा समिति गठित की है वह एक क्रांतिकारी कदम है। राज्य में समान नागरिक सहिंता लागू होने के बाद चिंताजनक तरीके से राज्य में हो रहे जनसँख्यायिकी बदलाव पंर भी रोक लग सकेगी। उन्होंने कहा कि इस इतिहासिक फैसले को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद मुख्यमंत्री धामी का हरिद्वार में नागरिक अभिनंदन करेगी।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.