चम्पावत उपचुनाव- योगी ने किया जनसभा को संबोधित, बोले मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से बनाएंगे जीत का रिकार्ड, जनसभा से पहले रोड शो में आधा दर्जन से ज्यादा बुलडोजर भी थे शामिल

संजय आर्य

टनकपुर(चम्पावत)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत उपचुनाव भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे। चम्पावत उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में टनकपुर में जनसभा को संबोधित करने योगी आज यंहा पंहुचे थे। योगी को सुनने के लिए टनकपुर के रामलीला मैदान में भारी जनसमूह उमड़ा। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि उत्तराखंड में पयर्टन और धार्मिक तीर्थाटन की अपार संभावनाएं है। राज्य में भाजपा के पिछले 5 सालों के शासन में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। योगी आज चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के  उपचुनाव के मौके पर टनकपुर में मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

Yogi Adityanath Addressing Public Meeting in Favour Of Pushkar Singh Dhami at Tanakpur
Yogi Adityanath Addressing Public Meeting in Favour Of Pushkar Singh Dhami at Tanakpur

चम्पावत की जनता का सौभाग्य

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चम्पावत की जनता का सौभाग्य है कि उन्हें उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मिले है और चम्पावत की जनता विधायक नही मुख्यमंत्री के चयन कर रही है जिससे चम्पावत में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि चम्पावत को जिला बने हुए 25 साल हो गए है परंतु यह जिला अभी तक पिछड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि धामी ने अपने 6 महीने के शासनकाल में विकास के कई नए आयाम स्थापित किये है और उन्होंने अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया हैं।

फिर से उत्तराखण्ड आयेंगे योगी

उन्होंने कहा कि वह चंपावत विधानसभा चुनाव के बाद टनकपुर, बनबसा और चम्पावत आएंगे और उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड सरकार के बीच शारदा बैराज और अन्य लंबित मामलों के निपटारा करेंगे। साथ ही पूर्णागिरि मंदिर, गोरक्षनाथ मंदिर और स्वामी विवेकानंद की तपस्थली के दर्शन भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसी साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में चुनावी सभा को संबोधित करने आना था, मगर ऐन मौके पर उनका खटीमा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया और मुझे कोटद्वार और टिहरी विधानसभा में भेज दिया गया। यदि वह खटीमा आते तो चुनाव की तस्वीर अलग होती।

जनसभा को संबोधित करने से पूर्व यूपी के सीएम योगी हेलीपैड पंहुचे जंहा राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। योगी भाजपा के रथ पर मुख्यमंत्री धामी के सवार हुए और टनकपुर के प्रमुख मार्गों पर उन्होंने करीब 2 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। योगी के रोड शो में भारी जनसमूह उमडा। रोड शो में उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे। रोड शो के दौरान टनकपुर की जनता ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

 

Bulldozer at Yogi Adityanath's Road Show At Tanakpur
Bulldozer at Yogi Adityanath’s Road Show At Tanakpur

योगी धामी के रोड शो में आधा दर्जन से अधिक बुलडोजर भी शामिल रहे। बुलडोजर को रोड शो में देखकर जनता में भारी उत्साह दिखाई दिया

 

Pushkar Singh Dhami Addressing Public Meeting Today At Tanakpur
Pushkar Singh Dhami Addressing Public Meeting Today At Tanakpur

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी योगी की वजह से ही आज हमारा वर्षो का राम मंदिर का सपना पूरा होने जा रहा। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में वनबसा, टनकपुर, और चम्पावत के योगदान को भी याद किया। समान नागरिक सहिंता पंर धामी ने कहा कि हमने इसके लिए मसौदा समिति का गठन कर दिया है और राज्य में जल्द ही सभी की सहमति से राज्य में समान नागरिक सहिंता लागू कर दी जाएगी।

उत्तराखंड के प्रति यूपी के सीएम योगीकी प्रशंसा करते हुए धामी ने कहा कि 21 सालों से उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर जो विवाद चल रहा था उसे योगी आदित्यनाथ जी ने 21 मिनट में सुलझा दिया। उसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से बहुत लगाव है और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

चुनावी सभा में भाजपा के कई केंद्रीय और राज्य के पदाधिकारी, राज्य सरकार के कई कैबिनेट मंत्री, सांसद विधायक मौजूद थे। सभा मे भारी भीड़ योगी को सुनने के लिए पंहुची थी। सभा स्थल खचाखच भर हुआ था, यही नही सभा स्थल के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग योगी को सुनने के लिए करीब दो घंटे तक जमे रहे। योगी की जनसभा से चुनाव का माहौल पूरी तरह बदल गया।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.