चार धाम यात्रा को लेकर धामी सरकार पर बरसी “आप”, यात्रा शुरू करने के नाम पर व्यापारियों के साथ छलावा

रिजवान अहमद, हरिद्वार

आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी चार धाम यात्रा को लेकर धामी सरकार पर जमकर बरसी। हेमा भंडारी ने चार धाम यात्रा के नाम पर हरिद्वार के व्यापारियों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया। हेमा भण्डारी ने कहा कि सरकार द्वारा चार धाम यात्रा को शुरू करना मात्र व्यापारियों और श्रद्धालुओ के साथ छलावा करने का काम किया है। यात्रा शुरू होते ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन बंद हो गए। लाखो श्राद्धालुओ को बिना दर्शन किये वापस लौटना पड़ रहा है। वही व्यापारियों पर आर्थिक संकट की मार दो साल से पड़ रही है।

आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी

व्यापारियों पर संकट, सरकार ने दिया झूठा आश्वासन

हेमा भंडारी ने बयान जारी कर कहा कि हरिद्वार का व्यापारी वर्ग यात्रियों पर निर्भर होता है। लगातार आम आदमी पार्टी की मांग रही है कि सरकार कुछ राहत पैकेज का एलान करें पर राहत पैकेज की जगह केवल झूठा आश्वासन देने का काम इस सरकार ने किया है। कुछ घटनाएं व्यापारियों आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की भी सामने आई है। व्यापारी वर्ग को अपनी गृहस्थी चलानी मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में अगर जनता का पक्ष सरकार ने रखा होता तो ये नौबत नही आती। जैसे महाकुंभ केवल हरिद्वार को छूकर निकल गया उसी प्रकार चार धाम यात्रा को शर्तो में बांधकर रख दिया।

सरकार द्वारा दोगली नीति

हेमा भंडारी ने सरकार पर दोगली नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की करनी और कथनी में अंतर है। अगर राजनीतिक बड़ी बड़ी सभाएं हो सकती है तो चार धाम यात्रा में प्रतिबंध क्यों है। सरकार लाखो करोड़ो श्राद्धालुओ की आस्था पर ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी ये मांग करती है कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार चार धाम यात्रा को कठोर नियमो से मुक्त करे ताकि भक्तगण चार धाम दर्शन कर सके।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.