डीएम दीपक रावत से लेकर छात्र छात्राओ ने पर्यावरण को इस तरह बनाया ख़ास , विश्व पर्यावरण दिवस पर ये रहे हरिद्वार के सबसे विशेष कार्यक्रम 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत सरकार के एस0सी0- एस0टी0 हब योजना के अन्तर्गत आज सिडकुल में एक होटल में
डीएम दीपक रावत ने इको- फैन्डली हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों की प्रदर्शनी का अहुभारम्भ किया। इन उत्पादों को मार्केट दिये जाने के उद्देष्य से इस कार्यक्रम को जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया ताकि इनसे जुडे आर्टीजन को निरन्तर काम मिल सके तथा उनकी आजीविका मे सुधार हो सके। कार्यक्रम मे जनपद के उद्यमी तथा होटल एसोसिएशन से जुडे व्यवसायी उपस्थित थे।
  इस कार्यक्रम मे जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की महाप्रबन्धक श्रीमति अंजनी रावत नेगी, उद्योग संगठन के प्रतिनिधि श्री हरेन्द्र गर्ग, श्री अरूण सारस्वत, श्री हिमेष कपूर, अनिल षर्मा, गार्डेनिया होटल के साझेदार श्री संजीव कुमार गुप्ता एवं श्री प्रदीप षर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल श्री एच0आर0नौटियाल, वरिश्ठ जेल अधीक्षक श्री बी0पी0 पांडे तथा भारी संख्या मे उद्यमी, होटल व्यवसायी तथा जनपद के शिल्पी उपस्थित थे। 

पीएसी में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस- 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज हरिद्वार में 40 वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने हर की पैड़ी ,मालवीय द्वीप, नाई सोता घाट ,सुभाष घाट, कांगड़ा घाट ,राजघाट, सती घाट, श्मशान घाट,दक्षेश्वर महादेव मंदिर घाट ,शीतला माता घाट ,ब्रह्मचारी जी घाट पर  सफाई अभियान चलाया और गंगा जी की सफाई की। तपती दोपहरी में भी पीएसी के जवानों ने अपने कमांडेंट रोशन लाल शर्मा के नेतृत्व में इन संपूर्ण घाटों की सफाई की। सफाई अभियान के बाद पीएससी के कमांडेंट रोशन लाल शर्मा ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया ।
      पीएसी के जवानों ने इस अवसर पर पर्यावरण चेतना के लिए एक रैली भी निकाली। पीएसी के कमांडेंट रोशन लाल शर्मा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका पुनीत कर्तव्य है। पर्यावरण की रक्षा नहीं की जाएगी तो दुनिया नष्ट हो जाएगी और आज ग्लोबल वार्मिंग की वजह से गंगा समेत कई नदियों के कई मूल स्रोत या तो सूख गए हैं या उनमें जलस्तर कम हो गया है ।
         

विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएचईएल ने शुरू किया बीट प्लाटिक पॉल्युशन अभियान-

विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीएचईएल, हरिद्वार स्थित प्रदूषण नियन्‍त्रण अनुसंधान संस्‍थान (पीसीआरआई) द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु एक भव्य समारोह, भेल के न्‍यू इंजीनियरिंग सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबन्धक (प्रभारी) हीप श्री संजय गुलाटी ने दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया। इस साल के पर्यावरण दिवस का विषय है “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” । 

उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए श्री गुलाटी ने कहा कि प्‍लास्टिक पर्यावरण और हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद हानिकारक साबित हो रहा है। दुखद है कि आज प्लास्टिक हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि हमें इसका कम से कम प्रयोग करना होगा तभी हम खुद को और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकेगें । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आईआईटी रुड़की के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. सी. बी. मजुमदार ने बताया कि प्‍लास्टिक बैग्स कई प्रकार के जहरीले केमिकल से बनाए जाते हैं जो कई बीमारियों को जन्‍म देते हैं तथा पर्यावरण को भी प्रदूषित करते हैं । इन्हे जलाने पर भी जहरीले केमिकल का उत्‍सर्जन होता है ।
इस अवसर पर महाप्रबन्‍धक (अभियांत्रिकी, पीसीआरआई) श्री कुलभूषण बत्रा  सहित अनेक महाप्रबन्धकगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रतिभागी आदि उपस्थित थे । 
 

 SMJN पीजी कॉलेज में भी मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

एस एम जे एन पीजी कॉलेज में भी आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वरक्षरोपन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार बत्रा के साथ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, छात्र संघ अध्यक्ष गौरव वर्मा , छात्र पार्थ खुराना, व अन्य छात्रों ने कॉलेज परिसर में पैदा लगाया। छात्रों ने कॉलेज परिसर  में पूर्व में लगाये गए पौधों को भी जल से सिंचित किया। 

इस मौके पर प्राचार्य सुनील बत्रा और जगदीश पाहवा ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में धरती का तापमान 4 डिग्री बढ़ गया है और ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे है। ग्लोबल वार्मिंग चिंताजनक बनाती जा रही है। उंन्होने लोगो से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और पानी को बर्बाद होने से बचाएं। उंन्होने कहा कि पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग भी बंद करके हम पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते है।
 

वन विभाग ने गंगा किनारे किया छात्रों के साथ वृक्षारोपण-

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके वन प्रभाग ने रसियाबड रेंज में  विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे के तहत वन महकमे द्वारा सैकड़ो छात्र छात्राओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर गंगा किनारे वृक्षा रोपण किया। साथ ही वन महकमे ने इस कायर्क्रम में पहुंचे छात्र छात्राओं को पर्यावरण के बचाव और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक भी किया। वन महकमे के प्रभागीय वन अधिकारी आकाश वर्मा के अनुसार हरिद्वार की झिलमिल झील में सात किलोमीटर वृक्षा रोपण किया जाएगा।

गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया इस दौरान बड़ी संख्या में कन्या गुरुकुल ओर गुरुकुल कांगड़ी के छात्र छात्राओं ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में कई वृक्ष लगाए वही इन छात्र छात्राओं ने आने वाले समय में करीब एक लाख वृक्षो के लगाने का संकल्प लिया।
गुरुकुल छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने कहा कि पर्यावरण दिवस के मौके पर गलोबल वार्मिंग जैसी समस्या से निपटारे के लिए निरंतर शहर में वृक्षा रोपण किया जाएगा इन वृक्षो के सींचने में भी युवाओं की तैनाती की गई है।कन्या गुरुकुल की छात्रा बशीरात खान ने कहा कि जब तक यह वृक्ष विशाल रूप नहीं लेते तब तक इसकी देखभाल कि जिम्मेदारी हम छात्रों को लेनी होगी। इनका कहना है कि आज लगातार वृक्षो की कमी के चलते भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं यदि वृक्ष होंगे तो जीवन तभी सुरक्षित रह सकता हैं।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.