अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

हरिद्वार।

डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन, हरिद्वार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 और 8 माार्च को 40 वीं वाहिनी पी.ए.सी.परिसर हरिद्वार में दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें महिला पुलिस कर्मियों को आत्मरक्षा के नए-नए गुर सिखाए जाएंगे इसी के साथ मार्शल आर्ट खेल वूशु के टिप्स भी पीएसी के पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे यह जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन, हरिद्वार की सचिव एवं राष्ट्रीय कोच आरती सैनी नेे बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 7 मार्च को सुबह 11:30 बजे मुख्य अतिथि 40 वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट आईपीएस श्री ददन पाल करेंगे, विशिष्ट अतिथि पीएसी के डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पवार , एटीसी की डिप्टी कमांडेंट अरुणा भारती जी एवं वरिष्ठ पत्रकार चिंतक,विचारक, लेखिका डॉ राधिका नागरथ होंगी, 8 मार्च को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन सायं काल 4:30 बजेे होगा।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.