उत्तराखंड के कई नौकरशाहों और नेताओं की आंख का तारा बने कुख्यात माफिया पर उत्तराखंड पुलिस ने कसा शिकंजा, कुख्यात सहित बाप बेटे पर भी गैंगेस्टर एक्ट में की करवाई

हरिद्वार। पिछले 3 महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा कुख्यात माफिया यशपाल तोमर कल शनिवार को उत्तराखंड एसटीएफ की गिरफ्त में आ ही गया था। यशपाल तोमर को उत्तराखंड पुलिस 3 महीनों से तलाश रही थी। हरिद्वार में कई हाई प्रोफाइल मामलो में यशपाल तोमर वांछित चल रहा था।कल गिरफ्तार होने के बाद पुलिस की अनुशंसा पर जिलाधिकारी हरिद्वार में यशपाल तोमर पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत करवाई कर दी। यशपाल तोमर के साथ उसके तीन साथियों पर भी गैंगेस्टर एक्ट लगाया गया है।

अब आपको ये पूरा मामला तफसील के साथ बताते है

दिल्ली के प्रीत विहार निवासी भारत चावला की हरिद्वार में जुर्स कंट्री के पीछे 26 बीघा जमीन है। ईसी जमीन से सटी उनके भाई गिरधारीलाल की भी 30 बीघा जमीन है। दोनों भाइयों में जमीन को लेकर आपसी विवाद है। भारत चावला ने अपनी 26 बीघा जमीन को बेचने कब लिए हरिद्वार के एक प्रोपर्टी डीलर से सौदा कर लिया था। इसके बाद उनका भाई गिरधारी इस जमीन को अपने नाम करने के लिए भारत पर दबाव बना रहा था। उसने यशपाल तोमर को उसके हथियारबंद गुर्गो के साथ भारत को धमकी भी ढ़ी थी। मगर भारत उनके दबाव में नही आया तो इन्होंने भारत चावल उनकी पत्नी सुधा, बेटों कारण और अमन के खिलाफ हत्या के प्रयास का एक झूठा मुकदमा मेरठ में दर्ज करवा दिया जिसमे इन्हें जेल हो गई और जमानत पर आने के बाद इन्होंने उच्चाधिकारियों से मिलकर पूरे माम्मले को फर्जी बताते हुए फिर से जांच की मांग की। उनकी मांग पर इस कज़ मे दोबारा जांच चल रही है। मगर इसके बाद गिरधारी लाल ने अपने भाई भारत को फिर से अपनी बेटी के रेप और उनके प्लेट में किसी का भी शव डालकर उसकी हत्या के झूूठे मुकदमे मे फँसवाने की धमकी दी। ऐसी बीच गिरधारी ने अपने हिस्से की 30 बीघा जमीन का एक फर्जी विक्रय पत्र यशपाल तोमर के साले गजेंद्र किरथल के नाम करवा कर फिर से फर्जी मुकदमो में फंसाने के साथ जान से मारने की धमकी भारत को देते रहे। आखिर भारत ने इनके खिलाफ ज्वालापुर थाने में गिरधारी लाल, उसके बेटे सचिन, यशपाल तोमर और उसके सहयोगी धीरज डीगानी के खिलाफ धारा 386 और 506 के तहत नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसमें पुलिस इन चारों की तलाश कर रही थी। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए गिरधारी और सचिन ने गिरफ्तारी पर कोर्ट से स्टे ले रखा है मगर यशपाल तोमर और धीरज फरार चल रहे हे। उत्तराखंड एसटीएफ ने कल इन्हें गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट से धार दबोचा। सूत्र बताते है कि जब इन्हें पकड़ने वहना पुलिस टीम पंहुची उस वक्त यशपाल तोमर उत्तराखंड के एक रिटायर्ड मुख्य सचिव और उसके बेटे के साथ वंहा मौजूद था। पुलिस टीम को देखते ही पूर्व मुख्यसचिव अपने बेटे के साथ वंहा से खिसक लिए। तोमर को पुलिस अपने साथ पकड़कर हरिद्वार ले आयी और कोर्ट में पेश कर वंहा से उसे जेल भेज दिया गया। हरिद्वार पुलिस की अनुशंसा पर जिलाधिकारी ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत करवाई करते हुए चारो को गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध कर दिया। जिन नामजद आरोपियों ने गिरफ्तारी पर स्टे लिया हुआ है अब पुलिस उनके खिलाफ भी गैंगेस्टर के तहत करवाई करने जा रही है।

नोएडा के भू माफिया यशपाल तोमर पर हरिद्वारे में ही कई मामले है दर्ज

यशपाल तोमर पिछले कई सालों से हरिद्वार के एक उद्योगपति और कांग्रेस के बड़े प्रभावशाली नेता रहे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पारस कुमार जैन की उत्तरी हरिद्वार की बेशकीमती जमीन पर नजर गड़ाए हुए था। धमकी, कागजो में हेराफेरी व अन्य हथकंडों के जरिये वह जमीन हथियाने की कोशिश कर रहा था। इस बीच पारस कुमार जैन की मौत हो गई। इसके कुछ समय तक मामला शांत रहा मगर यशपाल तोमर ने अपनी कोशिशें फिर से शुरू कर दी गई। यशपाल तोमर में अपने साले गजेंद्र के साथ पारस कुमार जैन के छोटे बेटे तोष जी के कनखल स्थित घर देशरक्षक पर आकर जान से मारने की धमकी दी थी। यशपाल और उसका साला तब हथियारों से लैस होकर आए थे। यशपाल ने तोष जैन को वह जमीन विहिप नेत्री साध्वी प्राची के नाम करने की भी धमकी दी थी। पिछले साल ही यशपाल तोमर ने सांठ गांठ कर तोष जैन और उनकी। पत्नी को राजस्थान पुलिस के हाथों उस वक्त मेरठ से गिरफ्तार करवा दिया गया जब वह दिल्ली से वापस कनखल लौट रहे थे।

यशपाल का हरिद्वार में था काफी आतंक

वह यंहा जमीनों के कई मामलों में सक्रिय था और हथियारों के बल पर लोगो की अरबो रुपये की बेशकीमती जमीनों को हड़पने की साजिशों में लगा हुआ था। यशपाल तोमर के उत्तराखंड में कई नेताओं, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के साथ बेहद करीबी संबंध थे। बताया जा रहा है कि कल एसटीएफ द्वारा पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड के कई नेताओं और नौकरशाहों ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाने की कोशिश की थी मगर पुलिस ने दबाव में ना आते हुए उसे ना केवल जेल भेज दिया बल्कि उस पर गैंगेस्टर की करवाई भी कर डाली।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.