VIDEO: बिन बुलाई मुसीबत से आफत-उत्तरकाशी में टापू पर फंसी महिला ,तो देहरादून में उबलते हुए गटर में बह गया युवक

उत्तराखंड में बीती रात बादल फटने की घटना ने कहर बरपाया तो कंही किस्मत के मारे कुछ लोग मुसीबत में फंस गए और उनकी जान पर बन आई। उत्तरकाशी में एक महिला नदी के बीच एक टापू में फंस गई तो देहरादून में देर रात 2 युवक एक उबलते हुए गटर में जा गिरे। इनमे से एक युवक को तो बचा लिया गया मगर दूसरा गटर में ही बह गया।
[highlight color=”red”]देखे विडिओ [/highlight]

उत्तरकाशी के बथेड़ी में भागीरथी नदी के बीच बने एक टापू पर बुंदिदेवी नाम की एक महिला कपड़े धोने गयेई थी। अचानक ही मनेरी भाली परियोजना के बैराज से पानी छोड़ दिया गया जिससे नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया। इससे महिला टापू पर फंस गई। महिला के टापू से फंसने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला धरासू थाना क्षेत्र के हिटारा गावं की रहने वाली बताई जा रही है।

[highlight color=”red”]देखे विडिओ [/highlight]

धरासू पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पंहुची। लगभग 40 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भागीरथी नदी के बीच बने टापू में फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

ऐसी ही घटना देहरादून में हुई। यंहा लक्ष्मण चौक पर खुले हुए उबलते गटर में दो युवक गिर पड़े। तेज बारिश हो रही थी और ये युवक एक बस से बचने के लिए जैसे ही बचने के लिए पीछे हटे तो खुले हुए गटर में जा गिरे। यह घटना वहां एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। युवकों के गटर में गिरते ही आसपास के लोगो ने एक युवक को तुरंत ही गटर से बाहर निकाल लिया मगर दूसरे युवक का कोई पता नही चला। उसकी गटर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.