UTTRAKHAND BOARD RESULT 2018: 26 मई को आ रहा है 10वीं ओर 12वीं का रिजल्ट, किस वेबसाइट पर कैसे चेक करे , यहाँ देखे

 उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है।कल उत्तरखंड बोर्ड हाई स्कूल का रिजल्ट 26 मई को 11 बजे घोषित किया जाएगा। कल 26 मई ही 12वीं कक्षा यानी उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट भी घोषित होगा। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और बारहवी का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा इस बार बेहतर रहने की उम्मीद की जा रही है।
इस साल हाईस्कूल में कुल 146166  छात्रों ने और इंटरमीडिएट में 130094 छात्रों ने परीक्षा दी है। पिछले साल की तुलना में इस बार शिक्षा बोर्ड पांच दिन पहले परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है।
पिछले साल 10वीं में 73.67 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, और 12वीं में 78.89 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
प्रदेश में परीक्षा के लिए 1309 केंद्र बनाये गए थे और 5 से 26 मार्च तक हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाएं हुई थी। करीब 2 हजार शिक्षकों ने परिक्षा परिणाम तैयार करने के लिए परीक्षाओं की कॉपियों की जांच की थी।
इस साल जिन छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थी, वे इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
10 वीं ओर 12 वीं के छात्र कल 26 मई को 11 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे चेक करे UK BOARD 10th 12th RESULT 2018 UBSE 10th 12th RESULT 2018

स्टेप 1: सबसे पहले   uaresults.nic.in  पर क्लिक करे

स्टेप 2: यहाँ आपको  Xth Class Examination Result 2018 लिंक दिखाई देगा  /  आपको   XIth/XIIth Class Examination Result 2018 लिंक दिखाई देगा

स्टेप 3: इनमे से जिस क्लास का आपको रिजल्ट देखना हो , उस पर क्लिक करे
स्टेप 4: इसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी एंटर करे

आपका रिजल्ट डिस्प्लेय होजायेगा

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.