विश्व पर्यावरण दिवस-वृक्षों की विशेष पूजा कर पुराने वट वृक्षो को बचाने का लिया संकल्प, वृक्षारोपण भी किया

हरिद्वार
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में माँ गंगा के समीप सीता राम वाटिका में लगभग 50 वर्ष के पीपल के वृक्ष की विशेष पूजा अर्चना की साथ ही सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया धरा पर वृक्षारोपण तो किए ही जाएंगे व पुराने वट वृक्ष को बचाए जाने का संकल्प भी लिया
गंगा घाटों पर सर्वजनिक के स्थलों पर आज भी 30-30 40-40 वर्ष की आयु के वट वृक्ष है जो आम जनमानस को ऑक्सीजन व छाया देने का काम करते हैं वही माँ के गंगा के संरक्षण में क्रांतिकारी प्रयास  किए जाने की बात को दोहराया इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा जहां एक ओर पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें वृक्षारोपण तो करने ही चाहिए साथ ही पुराने वटवृक्ष  संरक्षण के लिए आम जनमानस को संकल्पित होकर आगे आना चाहिए उन्होंने कहा जल जंगल  जमीन जभी बचेगी जब देश हरित क्रांति की ओर अग्रशील रहेगा पंडित रविंद्र कीर्ति पाल ने कहा विश्व में जंगलों का अपना एक अलग महत्व है ऐसे में जल जंगल जमीन को बचाए जाने के लिए आम जनमानस को सार्थक प्रयास करने होंगे हमारे हिंदुओं के धर्म में पीपल को कही जाति के वृक्षों को देवता के रूप में पूजा जाता है इसीलिए आज हम ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर वट वृक्षों की पूजा अर्चना कर यह संदेश देने का कार्य किया है नए वृक्ष तो लगाएं लेकिन पुराने वृक्षों को बचाये
विश्व पर्यवारण दिवस पर वट वृक्षो के बचाये जाने का संकल्प लेते बाबा मोहन दास ,साधु शरण पंडित,भूपेन्द्र सिंह, मोहन लाल, विजय गुप्ता, अशोक शर्मा, रंजीत रावत, कुँवर सिंह मंडवाल आदि शामिल रहे
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.