स्टारेक्स विश्वविद्यालय में योग सप्ताह का आयोजन

गुरूग्राम, 20 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर तथा आजादी के 75वें वर्षगाँठ के उपलक्ष पर मनाये जाने वाले अमृत महोत्सव के अवसर पर दिनांक 16-21 जून तक अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस स्टारेक्स विश्वविद्यालय में हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सप्ताहंक इस कार्यक्रम के प्रथम दिन 16 जून 2022 को अन्तर्राज्य, योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न वर्गों के बालक बालिकाओं ने भाग लिया और उन्हें आज दिनांक 20 जून को मुख्य अतिथि श्रीमती मधु अशोक आजाद गुरूग्राम शहर की प्रथम नागरिक एंव महापौर ने पुरूष्कार वितरण किया। इस अवसर पर पटौदी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यप्रकाश जरावता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा प्रध्यापक गणों को भारत की इस पारंपरिक धरोहर से अवगत कराया तथा सभी को प्रेरित किया की वे योग के द्वारा अपने आप को स्वस्थ बनाये रखें ।

 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० कृष्ण सिंह राणा ने उपस्थित अतिथियों के स्वागत में बताया की विश्वविद्यालय भविष्य में गुरूग्राम तथा आसपास के क्षेत्रों के जनमानस हेतु स्वास्थ एवं प्राकृतिक चिकित्सा हेतु एक अस्पताल तथा चिकित्सय शिक्षा को प्रारम्भ करने जा रही है। जिससे की गुरुग्राम तथा आसपास के क्षेत्रों को स्वास्थ सुविधायें प्रदान किया जा सके।

 

इस अवसर पर डॉ0 आशा श्रीवास्तव निदेशक सी०एफ०एस०एल० कैन्द्रिय अन्वेशक ब्यूरो, डॉ० रवन्द्रि चौहान वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सी0एफ0एस०एल० कैन्द्रिय अन्वेशक ब्यूरो, श्री संजीव कुमार चैयरमैन जिला परिषद गुरुग्राम, श्री विक्रम सिंह सरपंच राजपुरा उपस्थित रहे हैं।

 

स्टारेक्स विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित इस सप्ताहंक कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के रूप में अंतरराष्ट्रीय योग तथा जुम्बा स्वास्थ्य प्रशिक्षक डॉ. बिद्या रॉय ने विशेष रूप से उपस्थित होकर गुरुग्राम के छात्रों और जनमानस के लिये योग एवं जुम्बा स्वास्थ्य कार्यशाला का अयोजन किया। जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ तथा गुरूग्राम के आसपास के लोगों ने योग एवं जुम्बा के द्वारा स्वस्थ रहने की पद्धतियां सीखीं और योग के माध्यम से अपनेआप को निरोग और स्वस्थ रखने की प्रतिज्ञा ली। दिनांक 18 जून को विशेष रूप से एक्वा जुम्बा का आयोजन डॉ० बिदया रॉय के द्वारा स्विस कॉटेज विद्यालय सेक्टर 23 में कराया गया जिसका प्रशिक्षण समस्त छात्र छात्राएँ तथा अन्य व्यक्तियों के द्वारा प्राप्त किया गया ।

 

कल दिनांक 21 जून को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय, यूवा कार्यक्रम एवं खेलकुद मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, भारतीय विश्वविद्यालय संघ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देश में स्टारेक्स विश्विद्यालय द्वारा 16-21 जून 2022 तक कराया गया है, जिसे अपोलो फार्मेसी, स्टेक्लासी सेलुन तथा प्रन्यास संस्थान के द्वारा प्रायोजित किया गया है।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापक गण डॉ० श्रीमती कोमल यादव राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक, श्रीमती रश्मि कौशिक, श्रीमती नीलम यादव, डॉ० दिव्या त्यागी, डॉ. शीलू सिंह भाटिया तथा अन्य सभी कर्मचारियों के द्वारा सहयोग प्रदान करने हेतु कुलसचिव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया । कुलसचिव प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कुमार ने सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों से अनुरोध किया कि 21 जून को विश्वविद्यालय में प्रातः योग कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है जिसमें कि सभी कर्मचारियों से उपस्थित होने के निवेदन किया गया है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.