यूपी और उत्तराखंड के कुख्यात वन तस्कर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, बाघ की दो खाल बरामद

हरिद्वार। उत्तराखंड वन विभाग ने यूपी और उत्तराखंड मे वन्य जीवो का काल बने कुख्यात वन तस्करी गिरोह के सरगना के बेटे सहित 4 वन तस्करो को बाघ की दो खालो के साथ धर दबोचा। उत्तराखंड एसटीएफ और वन विभाग की केंद्रीय सुरक्षा टीम ने चार वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वन तस्करों के पास से बाघ की दो खालें भी बरामद हुई है।

 

दोनों टीमों ने हरिद्वार जिले के लक्सर वन प्रभाग क्षेत्र में ये संयुक्त कार्रवाई की है। वन तस्कर बिजनौर जिले से हरिद्वार जिले की सीमा में दाखिल हो रहे थे उसी समय गांव शेखपुरा के पास से उन्हें गिरफ्तार किया गया। हरिद्वार के डीएफओ दीपक कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि चार वन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं उनके पास से दो बाघों की खाल भी बरामद हुई है।

 

एसटीएफ और वन विभाग की टीम पिछले 1 महीने से वन तस्करों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए तस्करों में यूपी और उत्तराखंड के सबसे कुख्यात वन तस्कर तोताराम का पुत्र हरद्वारी लाल भी शामिल है। फिलहाल एसटीएफ और वन विभाग की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.