श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने नवनियुक्त जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह जी को शुभकामनाओं के साथ दी बधाई।
हरिद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार ने नवनियुक्त जिलाधिकारी महोदय श्री कर्मेंद्र सिंह जी को उन्हें जिला हरिद्वार का कार्यभार संभालने के उपलक्ष में शिष्टाचार मुलाकात कर शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।
वहीं यूनियन के जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे ने जिलाधिकारी महोदय का स्वागत करते हुए कहा कि आपके द्वारा हरिद्वार का कार्यभार संभालने से समस्त श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ही नही बल्कि हरिद्वार की जनता भी काफी खुश नजर आ रही है क्युकी हम सभी लोगो का यह पूर्ण विश्वास है कि हरिद्वार वासियों की चल रही समस्याओं का अब जल्द ही निराकरण हो सकेगा। इस बात के लिए जिलाधिकारी महोदय कर्मेंद्र सिंह जी ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। और इसी के साथ यह भी आश्वाशन दिया कि आप लोगो के साथ – साथ हरिद्वार जिले की जनता की समस्या का निराकरण करने में मेरा पूर्ण योगदान एवम पूरा प्रयास रहेगा। और अपनी जिम्मेदारी को में भलीभाती पूर्ण रूप से निभाउंगा।
इस मौके पर श्रमजीवी के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडेय, कोषाध्यक्ष अशोक गिरी, सद्दाम हुसैन, संजय भारती, मनोज ठाकुर, योगेश शर्मा, संजय शर्मा, डॉ अर्जुन नाज्ञान, अंशिका, गौरव, विजेंद्र सिरस्वाल, विक्रमजीत सिंह, हिमांशु गिरी, अनूप सिंह सिधू, नदीम सलमानी, सागर कुमार, सर्वेंद्र, विवेक शर्मा, इंद्र कुमार शर्मा, श्री मति कमल शर्मा आदि मौजूद रहे।