दो घंटे की पूछताछ में पसीना-पसीना हुए संत जी
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज की मौत के बाद जांच एजेंसियों की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। जांच में नए-नए लोग शामिल हो रहे हैं। जिस कारण से नरेन्द्र गिरि से जुड़े अखाड़े के संत व अन्य लोग परेशान हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व जांच दल ने अखाड़े के एक बड़े संत से पूछताछ की। करीब दो घंटे तक चली पूछताछ में संत पसीना-पसीना हो गए। और किसी तरह से अपने बचने का रास्ता ढूढ़ने लगे, किन्तु जांच दल ने दो घंटे तक संत जी की जमकर क्लास ली। सूत्र बताते हैं कि नरेन्द्र गिरि की मृत्यु से कुछ समय पूर्व जिन लोगों की फोन से नरेन्द्र गिरि से वार्ता हुई थी, उनमें कुछ हरिद्वार के थे। जांच अधिकारी सभी से पूछताछ कर रहे हैं और दिन प्रतिदिन जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में निरंजनी अखाड़े के एक बड़े संत जी से भी दो घंटे पूछताछ हुई। जिसमें उन्हें पसीने आ गए। संभावना जतायी जा रही है कि इस मामले में अभी और लोगों से पूछताछ संभव है और कई बड़े मगरमच्छ भी इसमें आ सकते हैं।