फैक्ट्री मालिक से कुख्यात बवाना के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिक से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर हेमेंद्र नेगी ने बताया कि आरोपी नितिन भाटी निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी सुमन नगर हरिद्वार ने दो दिन पहले कनखल निवासी अमित पंवार से फोन पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी। रकम ना देने पर बदमाश ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। बताया कि दिल्ली के नामी बदमाश नीरज बवाना के नाम से रंगदारी मांगी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी। सीओ सदर हेमेंद्र नेगी ने बताया कि आरोपी ने चोरी के मोबाइल से फोन कर रंगदारी मांगी थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और गिरफ्तार कर लिया गया है।