Breaking NewsHaridwarUttarakhand
4 साल 10 महीनें की नन्ही परी के बड़े कारनामे

कहते हैं ना प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती एक ऐसी ही प्रतिभा B.H.E.L शिवालिक नगर हरिद्वार के रहने वाले हिमांशु चौहान की नन्ही बेटी ओजस्वी सिंह बचछस ने 4.4 Sec का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मात्र 3 Sec. में अंग्रेजी अल्फाबेट्स (वर्णमाला)को उल्टे में सुनाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर हरिद्वार उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व हाल ही के हरिद्वार विधायक मदन कोशिश ने एक कार्यक्रम में नन्ही ओजस्वी को उसकी शानदार प्रतिभा के लिए सम्मानित किया।
