Breaking NewsCrimeHaridwarUttarakhand
धोखाधड़ी कर फाइनेंस कंपनी से लाखों हडपने वाला गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फाइनेंस कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोपित एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के लक्सर थाना क्षेत्र के ग्राम बसेड़ी खादर निवासी सोनू कुमार उम्र 37 वर्ष ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी कर फाइनेंस कंपनी से टेम्पो ट्रैवलर के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए हड़प लिए थे।
इस संबंध में पुष्पक फाइनेंसर के पार्टनर शरद कुमार गुप्ता की तहरीर पर कनखल पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।