Haridwar

आप ने निकाला पैदल मार्च, बाजार बंदी को बताया व्यापारियों के साथ अन्याय

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने लंबे समय से बंद पड़े व्यापार को खोलने, आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर पैदल मार्च शिवमूर्ति से हरकी पैड़ी तक निकाला।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से दो साल से कोरोना काल मंे व्यापार बंद पड़े हैं। हरिद्वार का व्यापार यात्रियों पर निर्भर है। ऐसे में यात्रा को स्थगित करना व्यापारियांें के साथ अन्याय है। लगातार दो साल से सरकार सिर्फ जुमलों का काम कर रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारियों की कुम्भ पर आस थी, पर कुंभ भी फेल साबित हुआ। अब चार धाम यात्रा के लिये स्थिति स्पष्ट नहीं है। अगर केजरीवाल सरकार दिल्ली में आर्थिक पैकेज दे सकती है तो उत्तराखंड सरकार क्यों नहीं दे सकती। जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि आखिर सरकार चाहती क्या है? जहां का 80 प्रतिशत व्यापार केवल यात्रियों पर आधारित हो वहां आज ट्रेवल्स व्यापारी और होटल व्यापारियों की आर्थिक संकट खड़ा हो गया। ऐसे में कोरोना गाइडलाइंस जारी कर यात्रा को तुरंत खोल देना चाहिए। कार्यक्रम में ओपी मिश्रा, हेमा भण्डारी, अनिल सती, तनुज शर्मा, अर्जुन सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, प्रशांत राय, यशपाल चैहान, संजू नारंग, डॉ अंकुर बागड़ी, एहतेशाम जैदी, राकेश लौहाट, गीता देवी, राकेश कुमार, राव तनवीर, गगन, वीरेंद्र, विशाल कुमार, सोनिया कामरा, देवेंद्र सिंह कठैत, मयंक गुप्ता, खालिद हसन, पवन कुमार, पीयूष, रकम सिंह, गुरु कार्तिक, शाह अब्बास, दानिश और बॉबी कश्यप मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button