नैनीताल जनपद के बेतालघाट क्षेत्र में मध्य रात्रि हो गया हादसा.दो की मौत.कई घायल
बीती देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई घटना नैनीताल जनपद के बेतालघाट क्षेत्र की बताई जाती है जहां एक माल वाहक पिकअप वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ जहां देर रात मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायलों को सकुशल अस्पताल पहुंचाया।
बीती देर रात्रि 1:00 बजे बेतालघाट पुलिस को सूचना मिली कि बेतालघाट क्षेत्र में लगे मेले से घर वापस लौट रहे पिकअप जो कि बेतालघाट से 3 किलोमीटर खैरना की तरफ हरचानोली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद मय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया तथा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। जिसमें 02 की मृत्यु एवम 04 रेफर एवम 09 घायल हुए है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो इस घटना मे उमेद सिंह पुत्र टीका सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम- नैनीचक तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल,मीनाक्षी बोहरा पुत्र भागवत सिंह उम्र 15 निवासी खैराली बंगा तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल कि शिनाख्त मृतक के रूप में हुई। जबकि पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बबीता कठायत D/o प्रथ्वी पाल (12) R/o उचाकोट तल्ला गाँव तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल ,कंचन कठायत D/o पृथ्वी पाल सिंह उम्र (15) R/o ग्राम ऊंचाकोट तल्लग तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल ,दीपा w/o वीरेंद्र (24)R/o Vill- बर्धो तहसील बेतालघट जिला नैनीताल, पना देवी पुत्र पृथ्वी पाल सिंह उम्र (15) निवासी ग्राम पाल्सो ऊंचाकोट तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल को अस्पताल पहुंचाया तथा अन्य नौ लोग सामान्य रूप से घायल हुए या घटना किस तरह से हुई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।