कोविड के अलावा इस बीमारी का खतरा बढ़ा, पढ़े लक्षण
देहरादून : गौरतलब है कि फिर से देश में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट का खतरा पैर पसार रहा है, लेकिन इसके साथ ही सीजनल इन्फ्लुएंजा का खतरा बढ़ता जा रहा है। दून अस्पताल के रेस्पिरेटरी विभाग में आने वाले सभी मरीजों की इन्फ्लुएंजा की जांच की जा रही है। जिले में दो कोविड के मरीज मिले हैं।वहीं, सीजनल इन्फ्लुएंजा के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं।
अब तक पांच से अधिक इन्फ्लुएंजा ए के मरीज मिले हैं। ऐसे में सोमवार से दून अस्पताल में मरीजों के लिए फ्लू ओपीडी भी शुरू कर दी गई है। पहले दिन यहां पर 20 मरीजों ने इलाज करवाया। दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सीजनल इन्फ्ललुंजा और कोविड के लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं। इसमें सर्दी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द की समस्या होती है। कुछ मरीजों में यह ज्यादा और कम हो सकता है। बीते सोमवार को 11 मरीजों की आरटीपीसीआर जांच हुई थी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सिम्पटम्स –
सिर दर्दखांसी
जुकाम, गले में खराश
बुखार और ठंड लगना
बदन दर्द
थकान और कमजोरी
जी मिचलाना
निमोनिया
सांस की समस्या