DIHLI ELECTION
केंद्रीय चुनाव आयोग की बड़ी कार्यवाही, उत्तराखंड सहित अन्य गृह सचिव को हटाने के दिए निर्देश
केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया है। उत्तराखंड में आईएएस शैलेश बगोली गृह सचिव के पद पर हैं और साथ ही वह सीएम धामी के सचिव का भी दायित्व संभाल रहे हैं।
सोमवार को चुनाव आयोग ने बडी कार्यवाही करते हुए 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी किया है। चुनाव आयोग ने गुजरात उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, ओर उत्तरखण्ड के गृह सचिवों को हटाने के आदेश दिया है। आयोग के निर्देश अनुसार, चुनाव संबंधी कार्यो से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जो तीन साल पूरे कर चुके है या अपने गृह जिलों में है।