आईसीएआई की हरिद्वार ब्रांच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
आज दिनांक 25 जून 2024 को आईसीएआई की हरिद्वार ब्रांच द्वारा एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 60 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सदस्यों एवं छात्रों ने भाग लेते हुए रक्तदान किया।
आईसीएआई की हरिद्वार ब्रांच के अध्यक्ष सी.ए. गिरीश मोहन ने बताया कि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा पूरे भारतवर्ष में अपनी विभिन्न शाखों द्वारा हर वर्ष 1 जुलाई को सी.ए. दिवस के समारोह पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में हरिद्वार शाखा ने 25 जून 2024 से 1 जुलाई 2024 सी.ए. सप्ताह मनाने हेतु इसकी शुरुआत रक्तदान शिविर से की।
इस अवसर पर हरिद्वार ऋषिकेश के सी.ए. व उनके छात्र एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया उनके उत्साह वर्धन के लिए हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री मनीष दत्त जी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस शिविर के आयोजन में सी.ए. प्रभोद जैन, सी.ए. अर्पित वर्मा, सी.ए. अंकित वर्मा,सी.ए. अंकुर अग्रवाल व सी.ए. योगेश भाटिजा, का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सी.ए. हरीश रतूड़ी, सी.ए. सुमित शर्मा, सी.ए. अनमोल गर्ग, सी.ए. आशुतोष पांडे, सी.ए. वासु अग्रवाल, सी.ए. अतुल जिंदल,सी.ए. अनिल वर्मा,सी.ए. सुधांशु शर्मा,सी.ए. अनिल जैन, सी.ए. विकास बांसल, सी.ए. राकेश तनेजा,सी.ए. अमन भारद्वाज,सी.ए. रोहित खुराना,सी.ए. चित्रा नाहटा व सी.ए. विष्णु बर्मन आदि उपस्थित रहे।