Breaking NewsHaridwarUttarakhand
जगजीतपुर में स्थापित हुई केनरा बैंक की शाखा

जगजीतपुर में स्थापित की गयी केनरा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन चीफ जनरल मैनेजर आरके सिंह, असिस्टेंट जनरल मैनेजर एसवीके रेड्डी, डिविजनल मैनेजर अनिमेष ध्यानी, डिविजनल मैनेजर मधुबाला सोलंकी व ब्रांच मैनेजर मयंक तिवारी ने किया। आधुनिक सुविधाओं से युक्त पूर्णतया कंम्पयूटरीकृत केनरा बैंक की नई शाखा में ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, होम लोन, गोल्ड लोन, वाहन लोन, लॉकर्स सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। केनरा बैंक की नई शाखा खुलने से स्थानीय लोगों को लाभ होगा। शाखा प्रबंधक मयंक तिवारी ने बताया कि हरिद्वार शहर में यह केनरा बैंक की नौवीं शाखा स्थापित की गयी है। इस दौरान असिस्टेंट मैनेजर लक्ष्मीचंद, रिजनल आफिस मैनेजर विपिन, राजगोपाल, मीनाक्षी, साक्षी, सुमित, राहुल खुराना आदि मौजूद रहें।