बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान पर चर्चा, VC अंशुल सिंह को लेकर कह दी बड़ी बात
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हरिद्वार और रूड़की के मास्टर प्लान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर ने बताया कि रूड़की का मास्टर प्लान अभी काफी एडवांस स्टेज पर है, हरिद्वार के मास्टर प्लान पर संतोषजनक कार्य हुआ है, इसे और आगे बढ़ाने के लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिये गए हैं।
बोर्ड बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में गढ़वाल आयुक्त ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह द्वारा कराये गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में जिस तरह से इनके द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया गया है, इंडोर स्टेडियम कांप्लैक्स का निर्माण कराया गया है वह सराहनीय प्रयास है।
इनके निर्माण से हरिद्वार को अब एक नई पहचान मिलेगी। इस स्टेडियम में इंटरनेशनल स्तर के मैच भी खेले जा सकेंगे। आने वाले दिनों में हरिद्वार स्पोर्टस हब के रूप में भी जाना जाएगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों का शासन सम्मान करता है, जनता भी ऐसे अधिकारियों का सम्मान करती है, उन्हें याद करती है।