सीएम धामी ने आपदाग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वे
प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में काफी तबाही मची है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्य सचिव एसएस संधू भी थे।
विदित हो कि उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश से खासकर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल को खासा नुकसान पहुंचा है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल मंडल में हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री ने गढ़वाल मंडल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौडि़याला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट एवं चंबा के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। बता दें कि भारी बारिश से ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे तीन दिन से बंद है। साथ ही बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश से गढ़वाल के नेशनल हाईवे सहित संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।