स्कूल के लिए निकली नाबालिग से गैंगरेप, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीडि़ता के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों में एक नाबालिग बताया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पीडि़ता की दादी ने तहरीर देकर कहा कि किशोरी सातवीं की छात्रा है, 12 दिसंबर को किशोरी सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी। इस दौरान एक किशोर उसे रास्ते में मिला, वह अपने दोस्त की मदद से उसे बाइक पर बैठाकर सामने के गांव की ओर ले गए, जहां खेत में आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया। घटना का जिक्र करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीडि़ता को लक्सर छोड़ गए। आरोपितों की धमकी के डरी किशोरी ने परिजनों को कुछ नहीं बताया। लेकिन घटना के बाद वह गुमशुम रहने लगी और किशोरी की तबीयत सही न होने पर उसके परिवार की महिला उसे देखने के लिए आई। काफी पूछने पर पीडि़ता ने घटना के बारे में बताया। पीडि़ता के माता-पिता नहीं हैं और वह अपनी दादी के यहां रहती है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पीडि़ता की दादी की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी नाबालिग हैं। उन्होंने कहा कि किशोरी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे।