Education
ICAI की हरिद्वार शाखा 25 जून से 1 जुलाई 2024 तक CA सप्ताह मनाने जा रही है
सीए गिरीश मोहन अध्यक्ष हरिद्वार शाखा (ICAI) ने बताया कि ICAI की हरिद्वार शाखा 25 जून से 1 जुलाई 2024 तक CA सप्ताह मनाने जा रही है जिसमें 07 निरंतर कार्यक्रमों की एक प्रेरक श्रृंखला शामिल है।
25 जून – रक्तदान शिविर
26 जून – वृक्षारोपण
27 जून – स्कूल किट वितरण
28 जून – योग शिविर
29 जून – खेल दिवस
30 जून – सीए दौड़ विकसित भारत के लिए
1 जुलाई – सीए दिवस
यह महत्वपूर्ण अवसर महज एक उत्सव नहीं है, बल्कि सीए पेशे को परिभाषित करने वाले समर्पण, अखंडता और उत्कृष्टता के प्रतीक है|
इन समृद्ध आयोजनों में हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की व कोर्टद्वार के सीए सदस्य व छात्र भाग लेकर अपनी साझा प्रेरणा को प्रदर्शित करेगे|