हरिद्वार जिले के स्कूलों व मदरसों मे अवकाश के आदेश, इन तारीखों मे रहेंगे सभी सकूल व मदरसे बंद

हरिद्वार 16 जुलाई। काँवड यात्रा मे भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने जनपद के सभी स्कूलों और मदरसों मे 20 जुलाई से 26 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है। सभी स्कूलों व मदरसों को निर्देश दिए गए है की वह संस्थाओ मे शिक्षण कार्यों को पूरी तरह से बंद रखे अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

काँवड यात्रा मे अगले दो तीन दिनों मे भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थाओं को 20 जुलाई से बंद करने के आदेश दिए है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने देर शाम एक आदेश करके सभी स्कूलों, आँगनवाड़ी केन्द्रो, संस्कृत विद्यालयों और मदरसों को 20 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद करने के आदेश दिए है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है की 20 से 26 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थाओ मे शिक्षण कार्य बंद नहीं रखा गया तो सम्बंधित संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.