चारधाम यात्रा के लिए 28 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। यात्रा के लिए 12 दिन का वक्त बचा है। अब तक ऑनलाइन तकरीबन 18 लाख के करीब श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं ऐसे में सरकार अब यात्रा की अंतिम तैयारी में जुट गई है। इनमें 16741 विदेशी यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
यात्रियों का ठहरने वाली जगह भी हो सकेगा पंजीकरण
ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराने वाले यात्री 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस साल सरकार ने तय किया है कि समूह में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का ठहरने वाले स्थान पर ही पंजीकरण कराया जाएगा। इसके लिए ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएंगे जबकि विकास नगर और हरर्बटपुर 15 पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे।
यात्रा मार्गो पर 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
उधर,चार धाम यात्रा को सुरक्षित और सरल बनाने के लिए 6000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 17 कंपनियां पीएसी भी चार धाम यात्रा की ड्यूटी में तैनात रहेगी। पूरे यात्रा मार्गों पर 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही 14 ड्रोन के माध्यम से यात्रा की निगरानी की जाएगी। यातायात और पार्किंग व्यवस्था के लिए भी इस बार पुलिस ने बेहतर इंतजाम किए हैं। पहली बार पूरे यात्रा मार्ग को 137 सेक्टर में बांटा गया है।
सीएम बोले हम यात्रा के लिए तैयार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। यात्रा में देश और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उनको लिए सुरक्षित यात्रा करना हम सब का दायित्व बनता है। इसलिए यात्रा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने की यात्रा को संचालित करने में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए सभी विभाग यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। पिछले सालों की तरह इस साल भी हमारी यात्रा चारों धाम और देवी देवताओं की कृपा से सरल और सुरक्षित होगी।