PATANJALI
पतंजलि लेगा आपदा में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण की जिम्मेदारी
हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ चमोली जिले में 7 फरवरी को ऋषिगंगा में आई बाढ़ में अनाथ हुए बच्चों के पालन-पोषण व शिक्षा कह जिम्मेदारी लेगा। पतंजलि योगपीठ ने इस आपदा में प्रदेश सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि आपदा के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वार्ता की। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री से आपदा में अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी लेने की भी वार्ता की गई। पतंजलि उन बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ पालन पोषण की जिम्मेदारी भी उठाएगा। बता दें कि 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद 100 अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी पतंजलि द्वारा ली गई थी। उसमें से कुछ बच्चे चले गए मगर अभी भी उनमें से बहुत सारे बच्चे पतंजलि योगपीठ में अच्छी शिक्षा ले रहे हैं।