DHARM
महानिर्वाणी की पेशवाई 8 को, ऐसा रहेगा पेशवाई का रूट
हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की पेशवाई 8 मार्च को निकाली जाएगी। पेशवाई कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर से प्रातः 11 बजे आरम्भ होगी। पेशवाई दक्ष मंदिर से आरम्भ होकर श्री यंत्र मंदिर, शिवडेल स्कूल, जगजीतपुर, बूढ़ी माता मंदिर, देशरक्षक चैक, पुलिस चैकी होते हुए कनखल गगा मोड़ स्थित अखाड़े की छावनी पहुुचकर सम्पन्न होगी। पेशवाई में इस बार कई आकर्षक लोक कलाकारों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियां होगी। जिनमें पंजाब की भंगड़ा पार्टी, उत्तराखण्ड के लोक कलाकर प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त पेशवाई में हाथी, उंट, घोड़े आदि पेशवाई की शोभा बढ़ाएंगे। महानिर्वाणी अखाड़े में मण्डलेश्वरों की संख्या साठ है, जो पेशवाई में शामिल होकर शोभा को बढ़ाएंगे।